ये नारा नहीं विचार है
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ वाले नारे पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा भारत की गंगा-जमुनी संस्कृति में अगर हम बंटेंगे तो निश्चित रूप से बंटेंगे भी और कटेंगे भी। भारत का पिछला 1500 साल पुराना नक्शा उठाकर देख लीजिए, जहां-जहां बंटे हैं, वहां-वहां हम कटते गए। इसलिए हम नहीं बंटे, संगठित रहें। ये नारा नहीं विचार है। यह भी पढ़ें
Gold-Silver Price : 12 दिन में सोना 5 हजार तो चांदी के भाव में 12 हजार की गिरावट, असमंजस में हैं ग्राहक ‘बटेंगे तो कटेंगे’ कहीं से हिंदू-मुस्लिम विषय नहीं
मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि ‘बटेंगे तो कटेंगे’ कहीं से हिंदू-मुस्लिम विषय नहीं है। भारत के इतिहास के दृष्टिकोण से देखें तो जिस क्षेत्र में भारत में हिंदू जनसंख्या कम हुई है, वो हिस्सा भारत से कटा है, चाहे अफगानिस्तान हो, पाकिस्तान हो। बाद में कश्मीर में भी अलगाव की राजनीति करने की कोशिश की गई थी। यह भी पढ़ें
Good News : राजस्थान के इस जिले के निटिंग कपड़े के विदेशी दीवाने, 22 देशों में है सप्लाई