scriptखुद की ग्राम पंचायत सरपंच के लिए ये क्या बोल गए उपसरपंच | sarpanch | Patrika News
उदयपुर

खुद की ग्राम पंचायत सरपंच के लिए ये क्या बोल गए उपसरपंच

sarpanch अमरपुरा खालसा पंचायत का मामला

उदयपुरOct 04, 2019 / 02:26 am

Sushil Kumar Singh

खुद की ग्राम पंचायत सरपंच के लिए ये क्या बोल गए उपसरपंच

खुद की ग्राम पंचायत सरपंच के लिए ये क्या बोल गए उपसरपंच

उदयपुर. sarpanch अमरपुरा खालसा पंचायत के उपसरपंच कुंदनसिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने गुरुवार को विशेष आयोजन के माध्यम से सरपंच राजकुमारी एवं उनके पति अशोक जैन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। आरोप लगाया कि वह मामले को लेकर जिला कलक्टर से लेकर अन्य स्तर पर शिकायत दर्ज करा चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरोप है कि बीते ४ साल के दौरान पंचायत में एक भी आमसभा नहीं हुई। सरपंच पति की ओर से हर कार्य में दखलनदाजी रहती है। पंचायत के जिस चेक पर सरपंच को हस्ताक्षर करने होते थे। उन सभी पर सरपंच पति हस्ताक्षर कर राशि उठा रहे थे। वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सरपंच की ओर से ऐसे कई लोगों के पैसे सीधे उठा लिए गए, जिनके घर पर ना तो स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय बना और नहीं टीन शेड लगाए गए। सभी कार्यों को कागजों में दर्शाने के बाद राशि उठा ली गई। पूरी पंचायत में करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ है, लेकिन कई बार ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर सहित जिला कलक्टर को शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने के चलते अब मीडिया के माध्यम से इस भ्रष्टाचार को सबके सामने रख रहे हैं। उपसरपंच कुंदन सिंह ने यह भी कहा कि वर्ष 2005 से 2010 तक सरपंच पति खुद भी सरपंच रह चुके हैं। उस दौरान किए गए घोटालों की जांच भी जारी है, लेकिन अभी भी वे भ्रष्टाचार का कोई मौका नहीं चूक रहे। गौरतलब है कि इस तरह के मामले खेरवाड़ा खण्ड की कुछ ग्राम पंचायतों में भी चल रहा है, जिसे लेकर कई बार शिकायतें हो चुकी हैं। बावजूद इसके मामले को लेकर अब तक कोई पहल नहीं की गई है। sarpanch बता दें कि मामले को लेकर फिलहाल सरपंच और सरपंच पति की ओर से कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है।

Hindi News / Udaipur / खुद की ग्राम पंचायत सरपंच के लिए ये क्या बोल गए उपसरपंच

ट्रेंडिंग वीडियो