खरसाण. वल्लभनगर तहसील के रूंडेड़ा गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के संस्था प्रधान के तबादले को लेकर स्थानीय ग्रामीणों व विद्यार्थियों में दूसरे दिन भी गुस्सा छाया रहा। एक दिन पहले मंगलवार को तालाबंदी, जुलूस व अन्य तरह से आक्रोश जता चुके विद्यार्थियों व ग्रामीणों ने बुधवार को सीबीइओ को ज्ञापन सौंपा। बड़ी संख्या में युवाओं के अलावा गांव के मौतबिरों ने भी कंधा मिलाते हुए ज्ञापन के दौरान उपस्थिति दर्ज कराई। साथ ही विभागीय ओहदेदारों से तबादला रुकवाने की मांग की। sarpanch ज्ञापन देने वालों में पूर्व उपप्रधान मोहन मेनारिया, बार एसोसिएशन अध्यक्ष मुकेश मेनारिया, हुकमीचंद मेनारिया, जमनाशंकर भट्ट, रामलाल छपनिया, गणपत हरजोत, ओंकार हरजोत, जगदीश मेनारिया, मोतीलाल मेनारिया, मोहन भट्ट सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।