आयोजन में विभिन्न जगहों से किन्नर प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस आयोजन में जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने भी शिरकत की। मीणा ने किन्नर समाज से मुख्यधारा से जुड़ने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि सरकार थर्ड जेंडर को मुख्य धारा से जोडने के लिए कई योजनाएं चला रही है। ऐसे में सभी को योजनाओं का लाभ दिलाने के साथ ही मतदान का अधिकार दिलाने के लिए वोटर आईडी कार्ड बनवाया जाएगा।आयोजन में किन्नर समाज द्वारा यह निर्णय लिया गया कि कल्लीबाई की जगह जोधपुर की गादीपति सरोज किन्नर गादी संभालेंगी। गादीपति किन्नर सरोज ने बताया कि जरूरत पडने पर किन्नर समाज सरकारी मदद भी ले सकता है। उन्होंने कहा कि उदयपुर में भंवरी बाई और पायल बाई कल्ली बाई कार्य संभालेगी। वे समय समय पर जोधपुर से यहां आकर देखरेख करेंगी।