
थामा एक दूजे का हाथ, साक्षी बना समाज
प्रमोद सोनी
उदयपुर . अखिल भारतीय आमेटा ब्राह्मण समाज का प्रथम सामूहिक विवाह सोमवार सोमवार सुबह कालूरामजी की बाड़ी सौ फीट रोड गारियावास में हुआ। आयोजन में मेवाड़, वागड़ सहित प्रदेश के विभिन्न शहरों से बड़ी तादार में समाजजनों की भागीदारी रही। 17 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।
महोत्सव के तहत सोमवार सुबह ५ बजे सामूहिक तोरण और बारात स्वागत हुआ। इसके बाद 6 से 10 बजे तक पाणिग्रहण संस्कार हुआ। गायत्री परिवार के पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विवाह सम्पन्न करवाया। वर-वधु ने एक-दूजे का हाथ थाम विवाह रस्में निभाई। इसके बाद आर्शीवाद समारोह हुआ।
समारोह में शहर विधायक और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, मावली विधायक धर्मनारायण जोशी, महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, रविंद्र श्रीमाली, देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला, रघुवीरसिंह मीणा, पूर्व विधायक सज्जन कटारा, विप्र फाउण्डेशन पदाधिकारी केके शर्मा ने नवविवाहित जोड़ों को आशीष दिया। समाज की ओर से वधुओं को उपहार के साथ ही 11 हजार रुपए नकद प्रदान किए गए।
समारोह में उमेश आमेटा, भगवती प्रसाद आमेटा, राजेश आमेटा, मुकेश कुमार आमेटा, भगवती प्रसाद आमेटा, हीरालाल आमेटा, कैलाशचन्द्र आमेटा, कान्तिलाल आमेटा, श्यामलाल आमेटा, शम्भुशंकर आमेटा की भागीदारी रही।
Published on:
13 May 2019 11:26 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
