scriptSalumbar Election Result 2024: सलूंबर में अंतिम समय में पलट गई बाजी, हार गई BAP; हारते-हारते भाजपा ने दर्ज की जीत | Patrika News

Salumbar Election Result 2024: सलूंबर में अंतिम समय में पलट गई बाजी, हार गई BAP; हारते-हारते भाजपा ने दर्ज की जीत

Salumbar By Election Result Live: भाजपा प्रत्याशी शांता मीणा ने अंतिम दो राउंड में लगातार बढ़त बनाकर 1285 वोट से जीत हासिल की।

उदयपुरNov 23, 2024 / 09:03 pm

Alfiya Khan

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2024 में सात सीटों दौसा, झुंझुनूं, खींवसर, सलूंबर, रामगढ़, देवली-उनियारा, दौसा और चौरासी में मतगणना हुई। सलूंबर विधानसभा सीट पर उपचुनाव परिणाम में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। सलूंबर सीट से भारतीय जनता पार्टी की शांता मीणा ने जीत हासिल की है। भाजपा प्रत्याशी शांता मीणा ने अंतिम दो राउंड में लगातार बढ़त बनाकर 1285 वोट से जीत हासिल की। उन्होंने भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के जितेश कटारा को हराया। यहां कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही।
बता दें कि बीजेपी के अमृतलाल मीणा के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी। भाजपा ने उनकी पत्नी शांता देवी मीणा को उपचुनाव में उतारा। कांग्रेस ने रेशमा मीणा को उतारा। वहीं भारत आदिवासी पार्टी की तरफ से जितेश कटारा ने चुनाव लड़ा।
सलूंबर सीट पर भाजपा जीती
भाजपा की शांता मीणा 1285 मतों से जीते, उन्हें कुल 84428 वोट​ मिले।
बाप के जितेश कटारा 83143 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे।
कांग्रेस की रेशमा मीणा 26760 ही वोट मिले।
23 Nov, 2024 | 09:03 PM
23 Nov, 2024 | 03:59 PM
23 Nov, 2024 | 03:07 PM

आखिरी राउंड में भाजपा की शांता देवी जीती

सलूंबर सीट के 22वें राउंड में कांग्रेस की रेशमा मीणा को 635, भाजपा की शांता मीणा को 2618 तथा बाप के जितेश कटारा को 1254 वोट मिले।

23 Nov, 2024 | 03:06 PM

21वें राउंड में बाप आगे

सलूंबर सीट के 21वें राउंड में कांग्रेस की रेशमा मीणा को 1091, भाजपा की शांता मीणा को 4471 तथा बाप के जितेश कटारा को 3660 वोट मिले।

23 Nov, 2024 | 03:02 PM

20वें राउंड में बाप आगे

सलूंबर सीट के 20वें राउंड में कांग्रेस की रेशमा मीणा को 1121, भाजपा की शांता मीणा को 4026 तथा बाप के जितेश कटारा को 3522 वोट मिले।

23 Nov, 2024 | 01:32 PM

19वें राउंड में बाप आगे

सलूंबर सीट के 19वें राउंड में कांग्रेस की रेशमा मीणा को 1275, भाजपा की शांता मीणा को 4237 तथा बाप के जितेश कटारा को 2787 वोट मिले।

23 Nov, 2024 | 01:18 PM

18वें राउंड में बाप आगे

सलूंबर सीट के 18वें राउंड में कांग्रेस की रेशमा मीणा को 1161, भाजपा की शांता मीणा को 4652 तथा बाप के जितेश कटारा को 2798 वोट मिले।

23 Nov, 2024 | 01:14 PM

17वें राउंड में बाप आगे

सलूंबर सीट के 17वें राउंड में कांग्रेस की रेशमा मीणा को 1499, भाजपा की शांता मीणा को 6178 तथा बाप के जितेश कटारा को 2266 वोट मिले।

23 Nov, 2024 | 01:04 PM

16वें राउंड में बाप आगे

सलूंबर सीट के 16वें राउंड में कांग्रेस की रेशमा मीणा को 1119, भाजपा की शांता मीणा को 5406 तथा बाप के जितेश कटारा को 2345 वोट मिले।

23 Nov, 2024 | 12:58 PM

15वें राउंड में लगातार बाप आगे

सलूंबर सीट के 15वें राउंड में कांग्रेस की रेशमा मीणा को 823, भाजपा की शांता मीणा को 4196 तथा बाप के जितेश कटारा को 5053 वोट मिले।

23 Nov, 2024 | 12:57 PM

14वें राउंड में बाप आगे

सलूंबर सीट के 14वें राउंड में कांग्रेस की रेशमा मीणा को 864, भाजपा की शांता मीणा को 2472 तथा बाप के जितेश कटारा को 5358 वोट मिले।

23 Nov, 2024 | 12:40 PM

13वें राउंड में भी बाप आगे

सलूंबर सीट के 13वें राउंड में कांग्रेस की रेशमा मीणा को 1005, भाजपा की शांता मीणा को 5824 तथा बाप के जितेश कटारा को 3113 वोट मिले।

23 Nov, 2024 | 12:34 PM

12वें राउंड में बाप आगे

सलूंबर सीट के 12वें राउंड में कांग्रेस की रेशमा मीणा को 929, भाजपा की शांता मीणा को 3685 तथा बाप के जितेश कटारा को 3871 वोट मिले।

23 Nov, 2024 | 12:20 PM

11वें राउंड में बाप 9681 वोट से आगे

सलूंबर सीट के 11वें राउंड में बाप के जितेश कटारा 9681 वोट से आगे रहे। कांग्रेस की रेशमा मीणा को 1177, भाजपा की शांता मीणा को 3774 तथा बाप के जितेश कटारा को 3682 वोट मिले।

23 Nov, 2024 | 12:03 PM

10वें राउंड में बाप 9773 वोट से आगे

सलूंबर सीट के 10वें राउंड में बाप के जितेश कटारा 9773 वोट से आगे रहे। कांग्रेस की रेशमा मीणा को 13902, भाजपा की शांता मीणा को 33543 तथा बाप के जितेश कटारा को 43316 वोट मिले।

23 Nov, 2024 | 11:44 AM

9वें राउंड में बाप 10300 वोट से आगे

सलूंबर सीट के 9वें राउंड में बाप के जितेश कटारा 10300 वोट से आगे रहे। कांग्रेस की रेशमा मीणा को 12477, भाजपा की शांता मीणा को 29410 तथा बाप के जितेश कटारा को 39710 वोट मिले।

23 Nov, 2024 | 11:39 AM

8वें राउंड में बाप 12086 वोट से आगे

सलूंबर सीट के 8वें राउंड में बाप के जितेश कटारा 12086 वोट से आगे रहे। कांग्रेस की रेशमा मीणा को 10418, भाजपा की शांता मीणा को 25275 तथा बाप के जितेश कटारा को 37361 वोट मिले।

23 Nov, 2024 | 11:36 AM

7वें राउंड में बाप 13315 वोट से आगे

सलूंबर सीट के 7वें राउंड में बाप के जितेश कटारा 13315 वोट से आगे रहे। कांग्रेस की रेशमा मीणा को 8875, भाजपा की शांता मीणा को 21007 तथा बाप के जितेश कटारा को 34322 वोट मिले।

23 Nov, 2024 | 11:33 AM

छठे राउंड में बाप 11803 वोट से आगे

सलूंबर सीट के छठे राउंड में बाप के जितेश कटारा 11803 वोट से आगे रहे। कांग्रेस की रेशमा मीणा को 7938, भाजपा की शांता मीणा को 17742 तथा बाप के जितेश कटारा को 29545 वोट मिले।

23 Nov, 2024 | 11:31 AM

पांचवे राउंड में बाप 10640 वोट से आगे

सलूंबर सीट के पांचवे राउंड में बाप के जितेश कटारा 10640 वोट से आगे रहे। कांग्रेस की रेशमा मीणा को 7015, भाजपा की शांता मीणा को 14436 तथा बाप के जितेश कटारा को 25076 वोट मिले।

 

23 Nov, 2024 | 11:27 AM

चौथे राउंड में लगातार बाप आगे

सलूंबर सीट के चौथे राउंड में बाप के जितेश कटारा 4864 वोट से आगे रहे। कांग्रेस की रेशमा मीणा को 6132, भाजपा की शांता मीणा को 13058 तथा बाप के जितेश कटारा को 17922 वोट मिले।

23 Nov, 2024 | 11:24 AM

तीसरे राउंड में बाप आगे

सलूंबर सीट के तीसरे राउंड में बाप के जितेश कटारा 2901 वोट से आगे रहे। कांग्रेस की रेशमा मीणा को 4822, भाजपा की शांता मीणा को 9850 तथा बाप के जितेश कटारा को 12631 वोट मिले।

23 Nov, 2024 | 11:23 AM

दूसरे राउंड में बाप आगे

सलूंबर सीट के दूसरे राउंड में बाप के जितेश कटारा के 5647 वोट से आगे रहे। कांग्रेस की रेशमा मीणा को 1431, भाजपा की शांता मीणा को 5170 तथा बाप के जितेश कटारा को 10817 वोट मिले।

 

23 Nov, 2024 | 11:00 AM

पहले राउंड में बाप आगे

सलूंबर सीट पर के पहले राउंड में बाप के जितेश कटारा 3369 वोट से आगे रहे।कांग्रेस की रेशमा मीणा को 1481, भाजपा की शांता मीणा को 2320 तथा बाप के जितेश कटारा को 5689 वोट मिले।

 

Hindi News / Udaipur / Salumbar Election Result 2024: सलूंबर में अंतिम समय में पलट गई बाजी, हार गई BAP; हारते-हारते भाजपा ने दर्ज की जीत

ट्रेंडिंग वीडियो