
उदयपुर. लॉकडाउन के बीच जारी गाइडलाइन के तहत सज्जनगढ़ स्थित बायोपार्क एवं सज्जनगढ़ अभयारण्य आम लोगों के लिए 8 जून से खोला जाएगा। वहां पर कोविड-19 की रोकथाम को लेकर सेनेटाइजर एवं अन्य उपकरण व सामग्री का प्रबन्ध किया जा रहा है। जब पार्क व अभयारण्य खुलेगा तब वहां आने वाले लोगों को थर्मल-जांच से गुजरना होगा। कम से कम 6 फीट की सोशल डिस्टेंस रखना व मास्क का प्रयोग अनिवार्य रहेगा। प्रवेश के दौरान लोगों को परिचय-पत्र मांगने पर दिखाना होगा। उप वन संरक्षक डॉ. अजीत ऊंचोई ने बताया कि आने वाले हर आम का विवरण रखे गए रजिस्टर में संधारित किया जाएगा। पर्यटक के पास स्मार्ट फोन में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड होना चाहिए, वहां टिकट लेने के दौरान भी ऑनलाइन भुगतान को प्राथमिकता दी जाएगी।
प्रकृति से है प्रेम तो पौधे लगाये - प्रो. सारंगदेवोत
जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के प्रतापनगर परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने शुक्रवार को प्रतापनगर स्थित परिसर में पौधारोपण कर विद्यापीठ में पौधारोपण का आगाज किया। विशेषाधिकारी डॉ. हेमशंकर दाधीच, डॉ. हरीश शर्मा, प्रो. जीएम मेहता, डॉ. चन्द्रेष छतवानी, डॉ. तरूण श्रीमाली, डॉ. घनश्याम सिंह भीण्डर, निजी सचिव कृष्णकांत कुमावत, जितेन्द्र सिंह चौहान, डॉ. उदय भान सिंह, को पौधा देकर उनका विद्यापीठ परिसर में पौधारोपण किया और उसके संरक्षण का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि विद्यापीठ का प्रत्येक कार्यकर्ता अपने अपने परिसर में 05 पौधे लगाये साथ उनका संरक्षण भी करेगे। विद्यापीठ के गावों में स्थित साकरोदा स्थित श्रेय भारती केन्द्र बेदला, विजया मा मंगल भारती केन्द्र कानपुर, जन भारती केन्द्र नाई में भी डॉ. धमेन्द्र राजौरा, डॉ. ओम पारीक, डॉ. विजय दलाल, राकेश दाधीच, सोनू बडाला ने पौधा रोपण किया।
Updated on:
06 Jun 2020 03:54 pm
Published on:
06 Jun 2020 03:47 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
