उदयपुर

इन खूबसूरत पेंटिंग्स में झलकेगा सहेलियों की बाड़ी का इतिहास, देखें तस्‍वीरें

जल्द ही सैलानी पेंटिंग्स के जरिये सहेलियों की बाड़ी के इतिहास एवं मेवाड़ की लोक संस्कृति से रूबरू हो सकेंगे

Apr 24, 2018 / 07:54 pm

madhulika singh

1/12

एसआइइआरटी की ओर से संचालित विज्ञान केंद्र में अब कलांगन आर्ट गैलरी बनाई गई है।

2/12

निदेशक दिनेश कोठारी ने बताया कि इस कलांगन गैलेरी में आगामी दिनों में पर्यटक सहेलियों की बाड़ी के इतिहास को चित्रकारी के जरिये समझ सकेंगे।

3/12

उन्हें टेराकोटा दीर्घा व सहेलियों की बाड़ी पर लघु फिल्म भी दिखाई जाएगी।

4/12

दीर्घा में लगाई गई पेंटिग्स को चित्रकारों ने अपनी कल्पना के आधार पर केनवास, पेपर व कपड़े पर उतारा है।

5/12

कलांगन में 3 गुणा 4 फीट की कुल 44 पेंटिंग लगाई गई है। इसमें मेवाड़ की पारम्परिक लघु चित्र शैली, नाथद्वारा की चित्रशैली व फड शैली, मॉडर्न आर्ट की पेंटिंग लगाई गई है

6/12

चित्रकारों ने सहेलियों की बाड़ी में राजाओं के च‍ित्रख्‍ रानी व उनकी सहेलियों की बाड़ी में रस्सी कूदते, सितौलिया खेलते, नृत्य करते, फव्वारों में नहाते आदि कई दृश्यों को उकेरा है।

7/12

ये पेंटिंग्स एसआइइआरटी के प्रशिक्षण शिविर में कला शिक्षकों ने बनाई है, वहीं इसमे कुछ मॉडर्न आर्ट भी लगाई गई हैं।

8/12

साथ ही एक बर्ड गैलेरी भी बनाई गई है जिसमें वे विभिन्न पक्षियों के बारे में जान सकेंगे।

9/12

ये बर्ड गैलेरी भी यहां का आकर्षण है।

10/12

इसमें पक्षियों की आवाज भी सुनाई देगी।

11/12

शहर के कई चित्रकारों की पेंटिंग्स भी लगाई है जिसमें मॉडर्न आर्ट में एसआइइआरटी डायरेक्टर कोठारी, प्रो.सुरेश शर्मा, शैल चोयल, नसीम अहमद, प्रो. राम जायसवाल, प्रो.लक्ष्मीलाल व प्रो आर के शर्मा प्रमुख है।

12/12

ये है सहेलि‍यों की बाड़ी स्‍‍िथत कलांगन तो यहां आइएगा जरूर..

Hindi News / Photo Gallery / Udaipur / इन खूबसूरत पेंटिंग्स में झलकेगा सहेलियों की बाड़ी का इतिहास, देखें तस्‍वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.