बाजार का समय एक-डेढ़ घंटे कम करे तो व्यापारी साथ
उदयपुर. शहर में कोरोना संक्रमण के केस बढऩे के साथ ही अब बाजारों में भी रेलमपेल कम हो इसके लिए बाजार का समय कम करने को लेकर शुक्रवार को पुलिस के साथ व्यापारियों ने चर्चा कर उनसे सुझाव लिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा के साथ बैठक हुई जिसमें बापूबाजार के व्यापारी एवं उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स डिवीजन के अध्यक्ष पारस सिंघवी भी पहुंचे। पुलिस के आग्रह पर सिंघवी व व्यापारियों ने कहा कि वे हर समय प्रशासन के साथ है लेकिन लॉक डाउन से अब तक व्यापारियों की हालात से भी अवगत कराया। व्यापारियों ने कहा कि वे अभी जो समय तय किया गया है उससे एक से डेढ़ घंटे का समय कम करने को लेकर प्रशासन का साथ देंगे। व्यापारियों ने अभी रक्षाबंधन तक राहत देने का भी आग्रह किया। सिंघवी के साथ बापूबाजार से व्यापारी सुखलाल साहू, जय मोटवानी आदि साथ थे।