उदयपुर

अब गुजरात से उदयपुर आने वाले पर्यटकों की होगी सरकारी खात‍िरदारी

रतनपुर बॉर्डर पर गुजरातियों की होगी सरकारी मेहमानवाजी, आरटीडीसी का मोटल होगा शुरू

उदयपुरSep 01, 2020 / 09:52 pm

madhulika singh

उदयपुर. अब गुजरात से उदयपुर आने वाले पर्यटकों को विश्राम व खाने-पीने की सुविधाओं के लिए रतनपुर बॉर्डर पर सरकारी मोटल की सुविधा मिल सकेगी। दरअसल, राजस्थान पर्यटन विकास निगम (आरटीडीसी) की ओर से रतनपुर बॉर्डर पर लंबे समय से बंद पड़ी मोटल का संचालन अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ 1 सितंबर से फिर से शुरू किया जा रहा है। इससे हाई-वे पर पर्यटकों को सुविधा मिलेगी और वे इसका लाभ उठा सकेंगे।

तीन साल बाद फिर होगा शुरू

डूंगरपुर जिले की रतनपुर अंतरराज्यीय सीमा पर मोटल का उद्घाटन मंगलवार सुबह 11 बजे डूंगरपुर के अतिरिक्त कलक्टर करेंगे। आरटीडीसी के अंतर्गत आने वाली रतनपुर बॉर्डर की मोटल यूनिट वर्ष 2017 से बंद थी। एक बार फिर से इस यूनिट का संचालन हो रहा है। विभाग इसे लेकर आशावादी है कि ये पर्यटकों के लिए अच्छा सौदा साबित होगी।

ये है सुविधा
यूनिट को 31 मार्च 2021 तक के लिए संचालित करने की स्वीकृति मिली है, उसके बाद इसकी अवधि को नियमित करने के लिए इसके लाभ की स्थिति की समीक्षा के बाद निर्णय किया जाएगा। इसमें 6 कमरे एसी व नॉन एसी वाले और 1 रेस्टोरेंट है जिसमें कोरोना काल की पूरी गाइडलाइंस की पालना सुनिश्चित की गई है। आरटीडीसी मोटल प्रभारी, कुक, वेटर, स्वीपर समेट 5-6 स्टाफकर्मी नियुक्त किए गए हैं।

इनका कहना

रतनपुर बॉर्डर पर मोटल फिर से शुरू किया जा रहा है। हम आशावान हैं कि इसके शुरू होने के बाद पर्यटकों को इसका लाभ मिलेगा। वहीं, इसके द्वारा दूसरी होटल्स व यूनिट्स को भी फायदा मिल सकेगा।
सुनील माथुर, प्रभारी, आरटीडीसी, कजरी

इन यूनिट के खुलने से निश्चित तौर पर पर्यटकों को सरकारी क्षेत्र में ठहराव का एक और यूनिट मिलेगा व पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। यहां संभाग के पर्यटन स्थलों व अन्य पर्यटन गतिविधियों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
शिखा सक्सेना, उपनिदेशक, पर्यटन विभाग

Hindi News / Udaipur / अब गुजरात से उदयपुर आने वाले पर्यटकों की होगी सरकारी खात‍िरदारी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.