कम होगी लागत
कई स्थानों पर मुख्य बस स्टैंड दो से पांच किलोमीटर तक अंदर हैं। जब बस शहर के बाहर से ही सवारी उतारेगी और बिठाएगी तो इतने किमी का अंतर कम हो जाएगा। ऐसे में टिकट की लागत में भी कमी आएगी।सवा सात से आठ घंटे तक लेती है ट्रेन
उदयपुर से जयपुर दोपहर में केवल एक ट्रेन सप्ताह में तीन दिन जाती है। योग नगरी ऋषिकेश ट्रेन सोमवार, गुरुवार और शनिवार को दोपहर 1.45 बजे रवाना होकर रात 9.40 बजे करीब 7 घंटा 55 मिनट में जयपुर पहुंचाती है। यह भी पढ़ें
राजस्थान के इस जिले से दौड़ेंगी 5 नई रोडवेज बसें, ग्रामीण इलाकों में भी मिलेगी सुविधा
नौकरी पेशा और स्टूडेंट के लिए साबित होगी फायदेमंद
बस को दोपहर 1.30 बजे शुरू किया जा रहा है। जो रात को 8.30 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह ऐसा समय है, जिसमें जयपुर जाने के लिए काफी कम संसाधन उपलब्ध है। यह बस उन लोगों के लिए लाभप्रद सिद्ध होगी जो जयपुर में पढ़ाई कर रहे हैं या नौकरी कर रहे हैं। ये लोग रात 8.30 बजे वहां जाकर अपने निवास तक आराम से पहुंच सकते हैं।ऐसे होगी समय की बचत
नई शुरू की जाने वाली बस उदयपुर से चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, विजयनगर, नसीराबाद हाइवे, किशनगढ़ बायपास होकर जाएगी। मार्ग में बस कुछ ही स्टेशनों पर अंदर जाएगी। ऐसे में शहरों की तंग सड़कों और जाम की समस्या नहीं होगी और समय बचेगा। वहीं बायपास पर भी सवारी उतारने और चढ़ाने तक ही खड़ी रहेगी। यह समय भी बचेगा।यात्रियों की कम लागत में समय पर यात्रा पूरी हो सकेगी
उदयपुर से जयपुर के लिए नई बस शुरू की जा रही है। इसमें यात्रा के दौरान कम से कम समय में गतंव्य तक पहुंचने का लक्ष्य रखा जाएगा। इससे यात्रियों की कम लागत में समय पर यात्रा पूरी हो सकेगी।–हेमंत शर्मा, मुख्य प्रबंधक, उदयपुर आगार