15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डायाबांध के समीप स्टेट हाईवे पर धंसी सड़क

(one way traffic) पुलिस ने बेरिकेड्स लगाकर एक तरफा किया आवागमन

less than 1 minute read
Google source verification
road sink on state high way

डायाबांध के समीप स्टेट हाईवे पर धंसी सड़क

उदयपुर. अदवास. उदयपुर-सलूम्बर राजमार्ग के डायाबांध के समीप बीते ५ दिनों लगातार बारिश (rain)से एक हजार मीटर तक सड़क किनारे ढह जाने से सड़क धंस (road sink)गई है। पुलिस ने बेरिकेड्स (bericades)लगवाकर मार्ग को एक तरफ(one way) ा करवाया, जिससे हर समय हादसे का अंदेशा बना रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि ७० किलोमीटर इस मार्ग पर गत वर्ष विभाग के ठेकेदार की ओर से सड़क चौड़ी व पेवर
(Paver)करने का काम (work)किया गया किन्तु वन विभाग (forest department)की अड़चन व अनुमति (permission)नहीं मिलने से डाया बांध से ओड़ा के बीच ५ किलोमीटर व ओड़ा से केवड़ा तक तीन किलोमीटर व केवड़ा नाल में काम नहीं हो पाया। फि र भी राजमार्ग के खेराड़ व डाकनकोटड़ा के समीप टोल नाके लगाकर विगत ६ माह से टोल वसूला जा रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क की मरम्मत करने व अधूरे काम को पूरा करवाने की मांग की है।
इनका कहना है

राजमार्ग पर सड़क का काम अधूरा होने के बाद भी ७० किलोमीटर मार्ग के सफ र में वाहन चालकों से दो जगह टोल वसूला जा रहा है। काम अधूरा होने के बाद जेब कट रही है। विभाग को खस्ताहाल सड़क जल्द दुरुस्त करानी चाहिए।
भगवतीलाल मीणा, सरपंच, अमरपुरा


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग