कुछ विद्यार्थियों की आपत्ति के बाद मामला पुनर्विचार के लिए जांच कमेटी को भिजवाया गया है। जुर्माना राशि का निर्णय कमेटी लेती है। इस बारे में उनके स्तर पर कोई निर्णय नहीं लिया जाता।
डॉ. डीपी सिंह, प्राचार्य, आरएनटी मेडिकल कॉलेज
उदयपुर. गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव ‘वेसेलियस 2018’ रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि चेयरमैन गीतांजली ग्रुप जेपी अग्रवाल व गीता अग्रवाल, वाइस चेयरमैन गीतांजली ग्रुप कपिल अग्रवाल व कनिका अग्रवाल, कार्यकारी निदेशक गीतांजली ग्रुप अंकित अग्रवाल व श्रुति अग्रवाल, वाइस चांसलर गीतांजली यूनिवर्सिटी डॉ आरके नाहर, डीन गीतांजली मेडिकल कॉलेज डॉ एफएस मेहता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी गीतांजली हॉस्पिटल डॉ. किशोर पुजारी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। वार्षिकोत्सव के दौरान शिक्षा में उत्कृष्ट छात्रों को पुरस्कृत किया गया, इसमें सत्र 2013 के हर्षित कोठारी, सत्र 2014 की रुचिका मंडोवरा, सत्र 2015 के श्रेयंश शर्मा एवं सत्र 2016 के गौतम बेदी को 11000 रुपए का इनाम एवं प्रथम पुरस्कार दिया गया। साथ ही गौतम बेदी एवं निशिका प्रजापति को मिस्टर एवं मिस जीएमसीएच के खिताब से नवाज़ा गया। एनाटोमी के विभागाध्यक्ष डॉ. एलके जैन को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथियों ने सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।