डॉ. मेघवाल ने बताया कि देश भर के विभिन्न राज्यों से तकरीबन 500 चित्रकारों व कई विश्वविद्यालयों के कलाकारों ने एकत्र होकर कैनवास पर एक साथ मिलकर अपनी कला के रंग बिखेरे हैं। पेंटिंग का कार्य उन्होंने चित्कारा यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ में 25 दिसंबर 2021 से शुरू किया था जो 2 जनवरी 2022 को पूरा हुआ। करीब 9 दिन का समय लगा। इसमें राजस्थान के 53 कलाकार शामिल हैं। कला कुंभ का ये कार्यक्रम संस्कृति मंत्रालय, राष्ट्रीय आधुनिक संग्रहालय नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित किया गया। इसके तहत 1450 मीटर लंबी इस कलाकृृति को राष्ट्र्रपति व प्रधानमंत्री के हाथों लोकार्पण करवाया गया। ये कलाकति कलाकारों के लिए यादगार अनुभव रहा है। इसमें राजस्थान के कलाकारों ने चित्तौड़ , जंतर मंतर, तनोट माता मंदिर, वीर जयमल, कल्ला राठौड़ आदि को उकेरा है।