उदयपुर

आखिर हाइवे किनारे नाले पेटे से हटाया अतिक्रमण

खाखड़ बस स्टेण्ड पर अतिक्रमण का मामलापुलिस एंव राजस्व की टीम रही मौजूद

उदयपुरJul 24, 2019 / 12:59 am

surendra rao

आखिर हाइवे किनारे नाले पेटे से हटाया अतिक्रमण

उदयपुर. झाड़ोल. उपखण्ड क्षेत्र के खाखड़ बस स्टैण्ड पर अतिक्रमण कर हाइवे किनारे नाले में बनाई्र दुकान को मंगलवार को राजस्व व पुलिस टीम ने गिरा दिया। ग्रामीणों व ग्राम पंचायत ने उपखण्ड अधिकारी पर्वतसिंह चुण्डावत, तहसीलदार को ज्ञापन देकर अतिक्रमण हटाने की मांग की थी।
मंगलवार को ४ बजे अतिक्रमण हटाने राजस्व विभाग की टीम खाखड़ पहुंची। इसमेंं तहसीलदार विमलेन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार पर्वतसिंह, आरआई लालुराम, अमृतलाल मेघवाल, पटवारी मानाराम, विजय दोशी, मुकेश मीणा समेत पुलिस थाने का जाप्ता मौजूद था। जेसीबी से दुकान को ध्वस्त कर मलबा हटाकर अतिक्रमी के परिवार के सदस्यों को पाबन्द किया गया।
यह था मामला – खाखड़ बस स्टैण्ड पर हाइवे से सटे ग्रामीणों ने बताया कि अतिक्रमी की ओर से जो निर्माण किया जा रहा है वह नेशनल हाइवे से मात्र १० फीट की दूरी पर है। गांव से बाहर आने वाले वाहन चालकों को हाइवे पर चलने वाले वाहन नहीं दिखाई देते हैं जिससे दो तीन हादसे हो चुके हैं। ग्रामीणों ने अतिक्रमण नहीं हटाने पर आन्दोलन की चेतावनी दी हैं।

Hindi News / Udaipur / आखिर हाइवे किनारे नाले पेटे से हटाया अतिक्रमण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.