राजस्थान से नेवी में पहली महिला तकनीकी अधिकारी बनी 20 वर्ष की रक्षिता राठौड़ बताया सक्सेस मंत्र
मिला नेशनल एक्सीलेंस अवॉर्ड
नेहा ई-मोबिलिटी इन्फ्लुएंसर और प्रशिक्षक के तौर पर पहचानी जाती हैं। वे देशभर में महिलाओं और युवाओं को इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति जागरूक कर रही हैं। उन्हें नेशनल यूथ पार्लियामेंट 2022 में भारत सरकार ने नेशनल एक्सीलेंस एजुकेशन अवॉर्ड से सम्मानित किया था।
सगाई की रस्म करने जाते वक्त खराब हुई कार, फिर गधे और ढोल-नगाड़ों के साथ शोरूम पहुंचा मालिक, Video Viral
तोड़ी समाज की बेड़ियां
मेरी परवरिश भले ही छोटी जगह और गरीब परिवार में हुईं, लेकिन परिवार से मिले संस्कारों और शिक्षा ने हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। दादा मरहूम हाजी अब्दुल लतीफ चक्की वाले और मां जाहिदा बेगम ने रूढ़िवादी समाज की बेड़ियों को तोड़ कर सपनों को पंख दिए।
-नेहा सक्का