मेनार. अवधपुरी में श्री राम मंदिर कार्यारम्भ भूमि पूजन शिलान्यास के साथ आरंभ हो गया है । शहर से लेकर गांव तक खुशी का माहौल है । वल्लभनगर उपखण्ड सहित मेनार कस्बे में राम मंदिर के निर्माण को लेकर जश्न का माहौल रहा। यहां लोगों ने मंदिर निर्माण को लेकर जश्न मनाया और लड्डू , मिठाई का वितरण किया । मेनार कस्बे में भूमि पूजन के अवसर पर ठाकुर जी मन्दिर को कमल के फूलों से सजाकर ठाकुर जी भव्य श्रंगार धराया गया । दोपहर 12 बजे से ही ग्रामीण ठाकुर जी मंदिर के यहां जुटना शुरू हो गए । ढोल की थाप पर सभी ग्रामीण ठाकुर जी और श्री राम की महाआरती के लिए मुख्य चौक पहुंंचे जहांं भूमि पूजन अभिजीत मुहूर्त के दौरान महाआरती हुई ठाकुर जी को भोग धराया गया। इस दौरान महिलाओं ने खुशी में घूमर नृत्य किया । कोरोना के चलते मन्दिर परिसर में महाआरती में शामिल होने वाले बुजुर्गों ने भी मास्क लगाए रखा । शाम होते ही ग्रामीणो ने घरों के बाहर दीये जलाए। श्री राम भगवान के नाम एक दीपक ठाकुर जी मन्दिर परिसर एव ओंकारेश्वर चबूतरे प्रज्वल्लित किया। दीप माला से मन्दिर परिसर को भव्य सजाया गया । ब्रम्ह सागर हनुमान मंदिर से निकली भव्य राम की शोभायात्रा का जगह जगह स्वागत हुआ मुख्य चौराहों से गुजरने के बाद देर शाम मुख्य चाैैक के यहां भव्य स्वागत हुआ। भगवा पहनकर शामिल हुए रामभक्तों की छटा देखते ही बन रही थी । इस दौरान राम के जयकारों से गुंजायमान हो गया। इस शुभ वेला पर कस्बे के अन्य देवालयों धण्ड तालाब महादेव मन्दिर , निम का चौराहा , शिव मार्ग में हनुमान चालीसा पाठ , सुंदर कांड का वाचन हुआ। यजमानो ने हवन में आहुतियां दी। ब्रम्ह सागर , धण्ड तालाब , थम्भ चौक के यहां भगवा ध्वज फहराए गए। गांंव की बालिकाओं द्वारा रंगोलियां बनाई गई परिसर को रंग बिरंगे रंगों से सजाया गया। सुबह से शाम तक युवाओंं से लेकर बुजुुुर्गों में खुशी का माहौल नजर आया। देर रात्रि से राम धुन शुरू हुई। 3 दशक पूर्व अयोध्या गए कार सेवको का सम्मान हुआ एवंं याद किया गया।
Hindi News / Udaipur / जय श्रीराम के जयकारों से गूूंज उठा मेनार , भगवा ध्वज लहराए