शहर के प्रमुख सूरजपोल, धानमंडी, देहलीगेट, सिंधीबाजार, हाथीपोल, बापूबाजार आदि बाजारों में खूब भीड़ रही। शहरी लोगों के अलावा ग्रामीण भी खरीदारी के लिए पहुंचे, जिससे इन बाजारों में कई बार जाम की स्थिति भी बनी। इधर, राखी के मौके पर घरों में उत्साह व रौनक दिखाई दी। शादीशुद बहनेंं भाइयों के घर पहुंची और रक्षाबंधन का पर्व मनाया। इस दिन बहनें सुबह से ही सज धजकर तैयार हो गई और शुभ मुहूर्त में भाइयों के तिलक कर उनके हाथ पर रक्षा का सूत्र बांधा। उन्होंने मुंह मीठा करा और आरती कर भाई की लंबी आयु की कामना की। वहीं, भाइयों ने बहनों की रक्षा का वचन देकर उन्हें उपहार व नेग आदि दिया । पिछले साल कोरोना होने के कारण कई भाईबहन ये त्योहार नहीं मना पाए थे। ऐसे में इस साल सभी ये दिन खुशी से मना कर वो कमी दूर की।