उदयपुर

रक्षाबंधन पर्व : भाइयों की कलाई पर सजा प्रेम और रक्षा का बंधन

बहनों की रक्षा के वचन के साथ भाइयों नेे द‍िया उपहार, भद्रा नहीं होने से पूरे दिन बांधी जा सकी राखी

उदयपुरAug 22, 2021 / 05:13 pm

madhulika singh

Rakshabandhan

उदयपुर. भाई और बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन श्रावण मास की पूर्णिमा पर रविवार को हर्षोल्लास से मनाया गया। इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा का साया नहीं रहने से पूरे दिन राखी बांधी जा सकी। इधर, एक द‍िन पूर्व शहर के बाजारों में त्योहारी खरीदारी चरम पर रही। एक ओर महिलाएं व युवतियां अपने भाइयों के लिए राखियों की स्टॉल्स से राखियां खरीदती नजर आईं, वहीं दूसरी ओर मिठाइयों से लेकर नमकीन, नारियल, पूजन सामग्री के स्टॉल्स पर भी दिनभर भीड़ रही।
शहर के प्रमुख सूरजपोल, धानमंडी, देहलीगेट, सिंधीबाजार, हाथीपोल, बापूबाजार आदि बाजारों में खूब भीड़ रही। शहरी लोगों के अलावा ग्रामीण भी खरीदारी के लिए पहुंचे, जिससे इन बाजारों में कई बार जाम की स्थिति भी बनी। इधर, राखी के मौके पर घरों में उत्‍साह व रौनक द‍ि‍खाई दी। शादीशुद बहनेंं भाइयों के घर पहुंची और रक्षाबंधन का पर्व मनाया। इस द‍िन बहनें सुबह से ही सज धजकर तैयार हो गई और शुभ मुहूर्त में भाइयों के त‍िलक कर उनके हाथ पर रक्षा का सूत्र बांधा। उन्‍होंने मुंह मीठा करा और आरती कर भाई की लंबी आयु की कामना की। वहीं, भाइयों ने बहनों की रक्षा का वचन देकर उन्‍हें उपहार व नेग आदि द‍िया । पिछले साल कोरोना होने के कारण कई भाईबहन ये त्‍योहार नहीं मना पाए थे। ऐसे में इस साल सभी ये द‍िन खुशी से मना कर वो कमी दूर की।

Hindi News / Udaipur / रक्षाबंधन पर्व : भाइयों की कलाई पर सजा प्रेम और रक्षा का बंधन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.