सवाल- वीडियो कब व किसने बनाए?
जवाब- आरोपित के भाणेज ने वीडियो बनाए। कुछ वीडियो 5 दिसम्बर को बनाए हैं, 2 वीडियो घटना वाले दिन बुधवार को घटनास्थल के हैं।
सवाल- आरोपित मानसिक रोगी तो नहीं है?
जवाब- अभी तक आरोपित के किसी मानसिक रोगी होने के संबंध में पूर्व के रिकॉर्ड या मेडिकल हिस्ट्री सामने नहीं आई है। बाकि अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। यह घटनाक्रम काफी संगीन व बड़ा है, लम्बी पूछताछ व गहन अनुसंधान होगा।
जवाब- आरोपित के भाणेज ने वीडियो बनाए। कुछ वीडियो 5 दिसम्बर को बनाए हैं, 2 वीडियो घटना वाले दिन बुधवार को घटनास्थल के हैं।
सवाल- आरोपित मानसिक रोगी तो नहीं है?
जवाब- अभी तक आरोपित के किसी मानसिक रोगी होने के संबंध में पूर्व के रिकॉर्ड या मेडिकल हिस्ट्री सामने नहीं आई है। बाकि अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। यह घटनाक्रम काफी संगीन व बड़ा है, लम्बी पूछताछ व गहन अनुसंधान होगा।
सवाल- अब तक कितने लोगों को पकड़ा है, वीडियो के अनुसार कुछ और भी आरोपित हो सकते हैं क्या?
जवाब- अब तक अनुसंधान में मौका-ए- वारदात पर सिर्फ शंभूलाल व उसका भाणजा ही सामने आए हैं। लेकिन इस पूरे घटनाक्रम में कोई और भी योजना में शामिल हो, किसी प्रकार की तैयारी की, उन सब को देखते हुए आरोपित से जुड़े हुए परिजन व मित्रों से पूछताछ की जा रही है। ताकि घटना की तह तक पहुंचकर सही तथ्यों तक पुलिस पहुंच सके।
सवाल- आरोपित मारना किसी को चाह रहा था किसी और को मार दिया ऐसा तो नहीं?
जवाब- ऐसे कोई तथ्य सामने नहीं आए हैं।
सवाल- आरोपित के परिवार में छेेडख़ानी या कोई अन्य घटना तो नहीं हुई?
जवाब- प्रारंभिक पूछताछ में ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है। इसके घर में किसी सदस्य के साथ कोई घटना या छेड़छाड़ नहीं हुई।
सवाल- आरोपित वीडियो में जिस तरह से लव जेहाद का जिक्र कर रहा है, क्या वह स्वयं लव जेहाद का शिकार हुआ?
जवाब- ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है। READ MORE: Rajsamand Live Murder : हत्या का आरोपित रिमांड पर, किशोर को भेजा सम्प्रेेेेक्षण गृह
सवाल- आरोपित किसी लडक़ी से प्यार करता था और लडक़ी मृतक परिवार में किसी के साथ रह गई हो ऐसा तो नहीं?
जवाब- ऐसी कुछ नहीं था। इस मामले में किसी भी महिला ने पूछताछ नहीं की गई है।
सवाल- आरोपित वीडियो में लव जिहाद की व लडक़ी को बचाने की बात कर रहा है, वो क्या है?
जवाब- पूछताछ में फिलहाल ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है।
सवाल- वीडियो में आरोपित किसी बच्ची को साथ रखने की बात भी कह रहा है, कौन है?
जवाब- हां इसकी सबसे छोटी बच्ची है, जो मानसिक रूप से स्वस्थ्य नहीं है। उसका उदयपुर में इलाज चल रहा है, सरकार की ओर से जो मनो रोगियों को पेंशन दी जाती है वो उसका लाभ प्राप्त कर रही है।
सवाल- मामले में कुल कितनी गिरफ्तारी हुई, कितने हिरासत में लिए हैं?
जवाब-अभी तक सिर्फ शंभूलाल को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के लिए एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है, सभी राजसमंद के हैं।
सवाल- आरोपित क्या करता है? जवाब- पहले यह मार्बल की ट्रेडिंग करता था, 8-10 साल तक उसने भीलवाड़ा, गुडग़ांव, गुजरात के आणंद में काम किया। इसके माता-पिता गुजरात में ही रह रहे हैंं। पिछले एक साल से यह कुछ नहीं कर रहा था।
सवाल- क्या आरोपी के किसी संगठन से जुड़े होने की बात सामने आ रही है?
जवाब- नहीं अभी किसी संगठन से जुड़े होने की बात सामने नहीं आई।
सवाल- घटना राजसमंद की है और आरोपित को देलवाड़ा लाया गया। इसके अलावा इंटरनेट बंद करने की क्या वजह है?
जवाब- जघन्य अपराध हुआ है, कानून व्यवस्था की स्थिति बनी रहे। इसके अलावा एहतियातन व अफवाहों पर रोक लगाने के लिए इंटरनेट बंद किया है। अभी राजसमंद व आसपास के जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है।