
जेल से कॉल करके राजेंद्र को दी थी धमकी, वहीं से चला हत्या का खेल!
शहर में हुए राजेंद्र परमार हत्याकांड के पीछे की साजिश में चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। भले ही पुलिस ने मामले का खुलासा नहीं किया है, लेकिन अंदर ही अंदर हत्याकांड के पीछे की कडिय़ां पुलिस जोड़ चुकी है। माना जा रहा है कि राजेंद्र की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले हिस्ट्रीशीटर जिस बदमाश का गुर्गा है, वह अभी जेल में है और उसी के इशारे पर राजेंद्र की हत्या की गई है। इसलिए स्पष्ट है कि हत्या का खेल जेल से चला है। यही नहीं, हत्या से करीब 15 दिन पहले जेल से ही राजेंद्र को धमकी भी दी गई थी।
सूत्रों ने बताया कि राजेंद्र की जिस बदमाश से ठनी हुई थी, उसने एक-डेढ़ महीने पहले ही हत्या की साजिश रच दी थी। योजना ऐसी बनाई गई कि किसी को संदेह नहीं हो। राजेंद्र से रंजिश पालने वाला बदमाश अवैध पिस्टल रखने के मामले में एक माह पहले जेल गया। वह अब भी जेल में ही है। इसके बाद करीब 15 दिन पहले राजेंद्र को कॉल करके हत्या की धमकी दी गई थी, वह कॉल भी जेल में बंद बदमाश ने ही किया था। इसके बाद सोमवार देर शाम राजेंद्र को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। प्रीतम सिंह उर्फ बंटी बन्ना नाम के जिस आरोपी ने फेसबुक पोस्ट अपलोड करके हत्या की जिम्मेदारी ली, वह जेल में बंद बदमाश के लिए काम करता है। इससे यह कड़ी भी स्पष्ट हो रही है कि जेल से हत्या की साजिश रची गई।
जमीन विवाद की आशंका
पुलिस ने हत्या का खुलासा करने से पहले जोड़ी गई कड़ी में राजेंद्र से रंजिश पालने वालों का भी पता लगाया। इसमें सामने आया कि अम्बामाता से नाई क्षेत्र के बीच में एक जमीन को लेकर राजेंद्र परमार का एक बदमाश से झगड़ा हो गया। दोनों के बीच इसको लेकर खींचतान चल रही थी। प्रीतमसिंह नामक व्यक्ति ने भी फेसबुक पोस्ट में जमीन हड़पने का मामला होने की बात लिखी है।
Published on:
08 Feb 2023 02:03 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
