उदयपुर

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से भंग हो रहा है यात्रियों का मोह, जानें क्यूं

Vande Bharat Express train : वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अब यात्रियों को लुभा नहीं पा रही है। 7 माह बीत जाने पर भी यात्रीभार नहीं बढ़ रहा है।

उदयपुरMay 13, 2024 / 04:33 pm

Sanjay Kumar Srivastava

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के प्रति भंग हो रहा है मोह

Vande Bharat Express train : उदयपुर में लग्जरी ट्रेन वंदे भारत को शुरू हुए साढ़े सात माह हो चुके हैं, लेकिन इसके यात्री भार में अब तक किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं हुई है। रेलवे की ओर से इस ट्रेन को लेकर कई बड़ी-बड़ी बातें की गई। सबसे बड़ी बात तेजी से गंतव्य तक पहुंचाने की थी, जो धरातल पर सही साबित नहीं हुई। ऐसे में लोगों का इस ट्रेन के प्रति मोह भंग हो रहा है। उदयपुर-जयपुर-उदयपुर वंदे भारत ट्रेन 24 सितंबर से शुरू हुई। इसके बाद से ही इस ट्रेन में 50 से 60 प्रतिशत यात्रीभार ही रहा। इस ट्रेन में किराया अधिक होने के साथ ही गतंव्य तक पहुंचने में समय अधिक लेने के चलते भी यात्री ट्रेन में सफर करने में रुचि नहीं दिखा रहे है।

ट्रेन ले रही है अधिक समय

उदयपुर-जयपुर-उदयपुर वंदे भारत ट्रेन जयपुर आवागमन करने वाली अन्य ट्रेनों से मात्र एक से डेढ़ घंटा पहले ही गंतव्य तक पहुंचा रही है, जबकि इसके शिड्यूल को सही तरीके से सेट किया जाए तो यह अन्य ट्रेनों से दो से ढाई घंटे पहले गंतव्य तक पहुंच सकती है। उदयपुर से जयपुर जाने वाली वंदे भारत ट्रेन संख्या 20979 सुबह 7.50 बजे रवाना होती है। यह ट्रेन चित्तौड़गढ़ स्टेशन पर 9.25 बजे पहुंचती है। यानि इस सफर में यह ट्रेन 1 घंटा 35 मिनट का समय लेती है। इसी प्रकार वापसी में चित्तौड़गढ़ स्टेशन से रात 7.55 पर ट्रेन रवाना होती है और उदयपुर सिटी स्टेशन पर रात 10.08 बजे पहुंचती है। ऐसे में उसी दूरी के लिए यह ट्रेन 2 घंटा 13 मिनट का समय ले रही है।
यह भी पढ़ें –

राजस्थान की पहली हाईटेक सिटी की घोषणा अटकी, वजह जानकर रह जाएंगे दंग

क्रॉसिंग के चक्कर में रुकती है ट्रेन

यात्रियों के अनुसार इस ट्रेन में 985 रुपए टिकट है। खाना साथ में लेने पर टिकट की राशि बढ़कर 1330 रुपए हो जाती है। ट्रेन की रतार अधिक है, लेकिन मार्ग में कई जगह अन्य ट्रेनों को क्रॉसिंग देने के लिए इसे रोका जा रहा है। ऐसे में यह ट्रेन छह से सवा छह घंटे का समय उदयपुर-जयपुर के बीच ले रही है। क्रॉसिंग के समय को ध्यान में रखकर वंदेभारत के समय को परिवर्तित किया जाए तो यह ट्रेन समय से पौन से एक घंटा पूर्व गंतव्य तक पहुंच सकती है।
यह भी पढ़ें –

कांग्रेस की शिकायत पर निर्वाचन विभाग ने उठाया सख्त कदम, मदन दिलावर को जारी की चेतावनी

Hindi News / Udaipur / वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से भंग हो रहा है यात्रियों का मोह, जानें क्यूं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.