उदयपुर

Rajasthan News: इस शहर में मदरसे की जमीन को लेकर सड़क पर उतरे लोग, कई गांव रहे बंद; जानिए पूरा मामला

Udaipur News: उदयपुर के मावली में मदरसे की जमीन आवंटन रद्द करने की मांग की गई है।

उदयपुरSep 24, 2024 / 02:51 pm

Alfiya Khan

Udaipur News: मावली। कस्बे में आवंटित मदरसे की भूमि को निरस्त करवाने की मांग पर सोमवार को सर्वसमाज ने आक्रोश रैली निकाली। सर्व समाज के आह्वान पर बंद के तहत स्थिति यह थी कि एक भी दुकान खुली नहीं दिखी। मावली, डबोक, फतहनगर सहित गांव-गांव में बंद का असर देखने को मिला। दस थानों में अलर्ट के साथ मावली में एहतियातन 100 से ज्यादा जवान तैनात रहे।
सोमवार सुबह 10 बजे कस्बे के पुराना बस स्टैंड पर विभिन्न हिन्दू संगठनों, सर्व समाज, राजनीतिक संगठन व मावली सहित जिलेभर से समाजजन पहुंचे। पदाधिकारियों ने मदरसे के लिए आवंटित भूमि को तुरंत प्रभाव से निरस्त करने की पुरजोर मांग रखी। वक्ताओं व जनप्रतिनिधियों ने संबोधित किया।
इसके बाद 12 से 13 हजार सर्व समाजजनों की आक्रोश रैली शुरू हुई, जो मुख्य बाजार, मुख्य चौराहा, तहसील रोड होते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचे। वहीं, पुराना बस स्टैंड से उपखंड कार्यालय तक लगभग एक किमी लंबी आक्रोश रैली रही। उपखंड कार्यालय के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। इसके बाद विभिन्न संगठनों व सर्वसमाज ने आवंटन निरस्त करने को लेकर एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़ व एसडीएम मनसुखराम डामोर को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा।
यह भी पढ़ें

भजनलाल सरकार की बड़ी सौगात, बेटी के जन्म से लेकर पढ़ाई करने तक मिलेगें 1 लाख रुपये, जानिए कैसे

सांसद बोले- आवंटन निरस्त होगा

 इससे पूर्व चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने कहा कि मदरसे को आवंटित जमीन को निरस्त कराने के लिए हर वर्ग कृत संकल्पित है। वहीं, जिला कलक्टर ने संयुक्त शासन सचिव को मावली उपखंड अधिकारी से मिली रिपोर्ट के आधार पर पत्र भेजकर आवंटन निरस्त कराने की अनुशंसा की है। रैली को लेकर 100 से अधिक जवानों का अतिरिक्त जाप्ता लगाया गया।

श्मशान से सटी है आवंटित जमीन

मदरसा के लिए यह जमीन पिछली कांग्रेस सरकार में वर्ष 2021 में आवंटित हुई थी। आवंटित जमीन गांव मावली के गायत्रीनगर में है। आवंटित जमीन के सामने श्मशान है। आवंटित जमीन दो भागों में विभाजित है। इसके बीच से हाइटेंशन लाइन भी निकल रही है। इससे भविष्य में जनहानि का अंदेशा है।

महिलाओं की भी भागीदारी

आक्रोश रैली में महिलाओं की भी खूब भागीदारी रही। हाथों में भगवा झंडे लेकर नारेबाजी करती महिलाएं पुरुषों के साथ चल रही थी। रैली में सांसद सीपी जोशी, वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी, विधायक प्रत्याशी रहे कृष्णगोपाल पालीवाल, विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्रसिंह राव, फतहनगर नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष राजेश चपलोत, आकाश वागरेचा, भाजापा देहात जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्तसिंह चौहान, संपत सामोता, जीवनसिंह, निखिल खंडेलवाल, निर्मल लोढ़ा शामिल हुए।

कई थानों से जाप्ता रहा तैनात

एडिशनल एसपी अंजना सुखवाल, रामेश्वर परिहार, रतन विश्नोई, मावली डिप्टी मनीष कुमार आइपीएस, वल्लभनगर डिप्टी राजेंद्र जैन, मावली थानाधिकारी रमेश कविया, डबोक थानाधिकारी चंद्रशेखर किलानिया, गोवर्धनविलास थानाधिकारी भवानी सिंह राजावत, कुराबड़ थानाधिकारी चैलसिंह, घासा थानाधिकारी भरतसिंह राजपुरोहित, भींडर थानाधिकारी पूनाराम, टीडी थानाधिकारी फैलीराम, खेरोदा थानाधिकारी रामेंग पाटीदार, डीएसटी प्रभारी धनपतसिंह सहित विभिन्न थानों से पुलिस बल तैनात रहा। बंद को लेकर स्कूलों में छुट्टी कर दी गई।

कलक्टर ने संयुक्त शासन सचिव को लिखा पत्र

एसडीएम ने मदरसे के लिए आवंटित जमीन की तहसीलदार, थानाधिकारी मावली व मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी से जांच करवाई थी। इसके बाद कलक्टर को पत्र भेजकर आवंटित जमीन निरस्त करवाने की अनुशंसा की। पत्र में बताया कि मावली में आराजी संख्या 5330/1745 व आराजी संख्या 5331/1745 के तहत 4 बीघा 16 बिस्वा में से 0.0700 हेक्टेयर जमीन मदरसा को आवंटित हुई थी। आवंटित जमीन जल भराव क्षेत्र में होने से अब्दुल रहमान प्रकरण से प्रभावित है। जमीन का निरीक्षण करने पर यह सामने आया था कि यह जमीन पड़त होकर गड्ढेनुमा है। इसमें आधे भाग में पानी भरा है।
यह भी पढ़ें

गांधी जयंती पर भजनलाल सरकार देगी बड़ी सौगात, इन परिवारों को फ्री में मिलेंगे प्लॉट

Hindi News / Udaipur / Rajasthan News: इस शहर में मदरसे की जमीन को लेकर सड़क पर उतरे लोग, कई गांव रहे बंद; जानिए पूरा मामला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.