उदयपुर

जूनियर एकाउंटेंट भर्ती परीक्षा पर बड़ा अपडेट, फंस गया है पेंच, जानें पूरा मामला

Rajasthan Staff Selection Board : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की जूनियर एकाउंटेंट व तहसील रेवेन्यू एकाउंटेंट भर्ती परीक्षा पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। इन दोनों परीक्षाओं पर पेंच लग गया है। जानें पूरा मामला।

उदयपुरFeb 29, 2024 / 12:12 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Staff Selection Board

Junior Accountant Recruitment Exam Big Update : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित जूनियर एकाउंटेंट व तहसील रेवेन्यू एकाउंटेंट भर्ती परीक्षा पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। ऐसे में परीक्षा दे चुके प्रदेश के हजारों युवाओं को या तो लंबा इंतजार करना पड़ सकता है या फिर दोबारा परीक्षा देनी पड़ सकती है। इधर, युवा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड से लगातार परिणाम जारी करने की मांग कर रहे हैं। क्योंकि परीक्षा होने के 17 दिन बाद भी इसकी आंसर की जारी नहीं की गई है। यही नहीं, मार्च में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता भी लगने वाली है। लेकिन इन सबके बीच इस भर्ती का मामला न्यायालय में चले जाने से अभ्यर्थियों के सपने अब चूर होते नजर आ रहे हैं।

बोर्ड ने 11 फरवरी को जूनियर एकाउंटेंट व तहसील राजस्व लेखाकार की भर्ती परीक्षा आयोजित की थी। इस परीक्षा में प्रदेश के करीब 48 हजार से अधिक अभ्यर्थी बैठे थे। उदयपुर जिले में भी सात हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। इसके लिए कुल 23 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है।



बताया जा रहा है कि भर्ती परीक्षा व आरसेट परीक्षा की आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यताएं अलग-अलग थीं। भर्ती परीक्षा में 21 साल से 40 साल के ग्रेजुएट और कम्प्यूटर दक्षता रखने वाले अभ्यर्थी ही शामिल हो सकते हैं। वहीं आरसेट परीक्षा में 18 से 40 साल के ग्रेजुएट अभ्यर्थी शामिल हुए थे। लेकिन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने आरसेट परीक्षा के टॉप 15 गुणा अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में शामिल किया। इससे कई ऐसे अभ्यर्थी इस भर्ती परीक्षा में शामिल हो गए जिनकी उम्र 21 साल से कम है। वहीं उनके पास पूरी शैक्षणिक योग्यता नहीं है। नियुक्ति के समय ऐसे अभ्यर्थी जरूर बाहर हो जाएंगे लेकिन इनकी वज़ह से कई योग्य अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल ही नहीं हो सके। अगर लिखित परीक्षा से पहले ही इनकी स्क्रूटनिंग हो जाती तो कई योग्य अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में शामिल हो सकते थे। इस पर हाईकोर्ट ने इस परीक्षा परिणाम जारी करने पर अंतरिम रोक लगा दी है।

यह भी पढ़ें – Good News : आयुर्वेद चिकित्सकों के लिए खुशखबर, रिटायरमेंट पर राजस्थान सरकार को हाईकोर्ट का बड़ा निर्देश



4911 गैर अनुसूचित क्षेत्र
279 अनुसूचित क्षेत्र
5190 कुल रिक्त।



170 गैर अनुसूचित क्षेत्र

28 अनुसूचित क्षेत्र

198 कुल रिक्त।



जूनियर एकाउंटेंट भर्ती परीक्षा 2023

27 जून 2023 को परीक्षा के लिए आवेदन मांगे गए।
26 जुलाई 2023 तक परीक्षा के लिए आवेदन लिए गए।

11 फरवरी 2024 को परीक्षा आयोजित हुई।

5190 पद जूनियर अकाउंटेंट

198 पद तहसील राजस्व लेखाकार पद के लिए आरक्षित रखे।
5388 कुल पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित हुई।

यह भी पढ़ें – रेलवे बोर्ड का तोहफा, नई रेल लाइन का फाइनल सर्वे मंजूर, भैंसरोडगढ़ में बनेगा रेलवे स्टेशन

Hindi News / Udaipur / जूनियर एकाउंटेंट भर्ती परीक्षा पर बड़ा अपडेट, फंस गया है पेंच, जानें पूरा मामला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.