scriptबंद रहा सर्राफा बाजार | Stay off the bullion market | Patrika News
जयपुर

बंद रहा सर्राफा बाजार

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के आह्वान पर बुधवार को बूंदी सर्राफा व ज्वैलरी व्यवसाय एसोसिएशन की ओर से  शहर में दुकानें बंद रही। शहर के सदर बाजार, इन्द्रा मार्केट, चौगानगेट सहित आस-पास के सर्राफा व्यवसायियों की दुकानें सुबह से ही नहीं खुली। 

जयपुरFeb 11, 2016 / 02:27 am

afjal

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के आह्वान पर बुधवार को बूंदी सर्राफा व ज्वैलरी व्यवसाय एसोसिएशन की ओर से शहर में दुकानें बंद रही। शहर के सदर बाजार, इन्द्रा मार्केट, चौगानगेट सहित आस-पास के सर्राफा व्यवसायियों की दुकानें सुबह से ही नहीं खुली। 

ऐसे में आस-पास के गांवों से विवाह कार्यक्रम के तहत आभूषण बनवाने के लिए आए ग्रामीणों को निराश लौटना पड़ा। दिनभर बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। 

अध्यक्ष नौरतमल अग्रवाल ने बताया कि सरकार ने एक जनवरी 2016 से दो लाख रुपए पर पैन नंबर लेने का नियम लागू किया है। जबकि पूर्व में पांच लाख रुपए निर्धारित कर रखे थे। ऐसे में सरकार की इस नीति के विरोध में देशव्यापी आह्वान पर दुकानें बंद रखी गई है।

Hindi News / Jaipur / बंद रहा सर्राफा बाजार

ट्रेंडिंग वीडियो