उदयपुर

Udaipur Road Accident: राजस्थान के उदयपुर में भीषण सड़क हादसा, 2 साल के बच्चे सहित 5 की मौत

Rajasthan Road Accident: राजस्थान के उदयपुर में शुक्रवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। भीषण सड़क हादसे में 2 साल के बच्चे सहित 5 की मौत हो गई।

उदयपुरJan 03, 2025 / 04:03 pm

Anil Prajapat

उदयपुर। जिले के बेकरिया क्षेत्र में गोगुंदा पिंडवाड़ा सड़क मार्ग पर हाइवे ऑथोरिटी की बड़ी लापरवाही सामने आई हैं। जहां एकतरफा यातायात मार्ग होने के कारण ट्रेलर ने सवारियों से भरे टेंपो को टक्कर मार दी। हादसे में तीन पहिया टैंपो में बैठे 5 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। वहीं, 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
बेकरिया थानाधिकारी उत्तम सिंह मेड़तिया ने बताया कि एनएच 27 गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाइवे पर शुक्रवार दोपहर उदयपुर की तरफ से सीमेंट से भरा ट्रेलर पिंडवाड़ा की तरफ जा रहा था। तभी मालवा चौरा बड़ा पुलिया पर एकतरफा यातायात मार्ग होने के चलते ट्रेलर ने सवारियों से भरे तीन पहिया टैंपो को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो में बैठे लोग उछलकर सड़क पर जा गिरे। हादसे में दो वर्षीय बालक के साथ ही कुल 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार टैंपो सवारिया भरकर सालरिया से मालवा चौरा जा रहा था।
ग्रामीणों की सूचना मिलते ही बेकरिया थानाधिकारी अधिकारी उत्तम सिंह, हाईवे पेट्रोलिंग टीम के भगवत सिंह झाला, 108 एंबुलेंस के पायलट मोहम्मद शहजाद और ईएमटी महावीर मौके पर पहुंचे। जहां सभी गंभीर घायलों को एम्बुलेंस की मदद से बेकरिया हॉस्पिटल पहुंचा कर प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को उदयपुर रेफर किया गया।

इनकी हुई मौत

हादसे में सालरिया निवासी पुष्पा पत्नी सोहनलाल गरासिया उम्र 35, उपलावास निवासी मंजू बाई पत्नी सोमाराम गरासिया उम्र 25, कस्तु बाई पत्नी खुमा गरासिया उम्र 45, गाडलिया निवासी ममता पत्नी गोमाराम गरासिया उम्र 22 एवं टुमाराम पुत्र गोमाराम गरासिया उम्र 2 वर्ष की मौत हो गई।

ये हुए घायल

हादसे में गाडलिया निवासी गोमी बाई, सालरिया निवासी अनिता, गीता, सवी, सतीश, आदित्य, सुरेश, गुड्डी, नवी बाई सहित कुल 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे की सूचना पर दौड़े अधिकारी

बेकरिया थाना क्षेत्र के मालवा चौरा के पास ट्रेलर और टेंपो की टक्कर से हुई 5 लोगों मौत की खबर मिलते ही उदयपुर एडिशनल एसपी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, कोटड़ा उपखंड अधिकारी हंसमुख कुमार, कोटड़ा पुलिस उप अधीक्षक राजेंद्र सिंह, गोगुंदा थानाधिकारी शैतान सिंह नाथावत, बेकरिया थानाधिकारी उत्तम सिंह मेड़तिया मौके पर पहुँचे।

हाईवे ऑथोरिटी की बड़ी लापरवाही, ग्रामीणों ने पहले ही चेताया था

हादसे के बाद ग्रामीणों ने गुस्सा जताते हुए हाइवे ऑथोरिटी को दोषी ठहराया और कहा कि मालवा चौरा पुलिया पर बीते तीन महीने से धीमी गति से निर्माण कार्य चल रहा है। जिससे एकतरफा यातायात मार्ग कर दिया था। इसे लेकर ग्रामीणों ने पहले ही हादसा होने को लेकर चेता दिया था। लेकिन हाइवे ऑथोरिटी के किसी भी जिम्मेदार अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया जिससे आज एक बड़ा हादसा हो गया।

ट्रेलर के ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा

हाईवे पेट्रोलिंग अधिकारी भगवत सिंह झाला ने बताया कि ट्रेलर के ब्रेक फेल होने की सूचना पहले ही मिल गई थी। टीम ने तुरंत आगे के पुलिस थानों और अधिकारियों को सूचित कर दिया था, लेकिन इससे पहले ही यह हादसा हो गया।

शवों का होगा पोस्टमार्टम

बेकरिया थानाधिकारी उत्तम सिंह ने बताया कि मृतकों के परिजनों के अस्पताल पहुंचने के बाद शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। प्रशासन घायलों के इलाज में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है और जिला अस्पताल में सभी जरूरी चिकित्सकीय व्यवस्थाएं की गई हैं।
यह भी पढ़ें

कोहरे के चलते भिड़े आधा दर्जन से ज्यादा वाहन, CNG से भरे टैंकर में रिसाव से मचा हड़कंप

Hindi News / Udaipur / Udaipur Road Accident: राजस्थान के उदयपुर में भीषण सड़क हादसा, 2 साल के बच्चे सहित 5 की मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.