उदयपुर

Rajasthan Politics: उदयपुर में BJP के राष्ट्रीय महामंत्री को रोका, गाड़ी पर फेंकी स्याही, दिखाए काले झंडे

Protest against Radha Mohan Agarwal: राष्ट्रीय महामंत्री अग्रवाल का काफिला एयरपोर्ट से उदयपुर के लिए निकला ही था कि हाइवे पर माहौल बदल गया।

उदयपुरAug 28, 2024 / 06:58 am

Anil Prajapat

Udaipur News: उदयपुर। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी राधामोहन अग्रवाल मंगलवार देर शाम उदयपुर पहुंचे। वे गाड़ी में सवार होकर एयरपोर्ट से उदयपुर की ओर बढ़े ही थे कि यहां मौजूद यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोक लिया। काले झंडे दिखाते हुए उनकी गाड़ी के आगे प्रदर्शन किया। इस दौरान उनकी गाड़ी पर स्याही भी फेंकी। सामने आया कि युकां कार्यकर्ता पिछले दिनों सचिन पायलट पर की गई टिप्पणी से नाराज थे।
भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी अग्रवाल उदयपुर, सलूम्बर और डूंगरपुर में होने वाले आयोजनों में शामिल होने के लिए रात 8 बजे उदयपुर आए। भाजपा पदाधिकारी उनकी अगवानी करने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे। राष्ट्रीय महामंत्री अग्रवाल का काफिला एयरपोर्ट से उदयपुर के लिए निकला ही था कि हाइवे पर माहौल बदल गया। युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका रास्ता रोककर प्रदर्शन किया।

भाजपा पदाधिकारी और पुलिसकर्मियों ने संभाली स्थिति

काले झंडे दिखाते हुए नारेबाजी की। इस दौरान अग्रवाल की गाड़ी पर स्याही फेंकी गई। आनन फानन में भाजपा पदाधिकारी और पुलिसकर्मियों ने स्थिति संभाली। प्रदर्शन कर रहे युकां कार्यकर्ताओं को हटाकर राष्ट्रीय महामंत्री की गाड़ी को आगे बढ़ाया।

यह थी नाराजगी की वजह

यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह केलावत ने बताया कि भाजपा नेता अग्रवाल ने पिछले दिनों जयपुर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता सचिन पायलट पर टिप्पणी की थी। इससे यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश रहा। केलावत ने कहा कि किसी वरिष्ठ नेता को गरिमा में रहकर बात करनी चाहिए। पायलट हमारे नेता है, उन पर टिप्पणी बर्दाश्त नहीं करेंगे।
यह भी पढ़ें

Rajasthan News: राजस्थान आने से पहले पीएम मोदी का बड़ा तोहफा, इन 8 शहरों की हो गई बल्ले-बल्ले

Hindi News / Udaipur / Rajasthan Politics: उदयपुर में BJP के राष्ट्रीय महामंत्री को रोका, गाड़ी पर फेंकी स्याही, दिखाए काले झंडे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.