उदयपुर

New Year 2025: नए साल के जश्न पर राजस्थान पुलिस की रहेगी पैनी नजर, घर से निकलने से पहले जान लें ट्रैफिक व्यवस्था

Traffic Advisory: साल 2024 के अंतिम दिन थर्टी फर्स्ट का जश्न कहीं अशांति में ना बदल जाए, इसके लिए पुलिस ने भरपूर बंदोबस्त किए हैं।

उदयपुरDec 31, 2024 / 08:42 am

Alfiya Khan

New Year 2025 Celebration: उदयपुर। साल 2024 के अंतिम दिन थर्टी फर्स्ट का जश्न कहीं अशांति में ना बदल जाए, इसके लिए उदयपुर पुलिस ने भरपूर बंदोबस्त किए हैं। थर्टी फर्स्ट की पार्टी के नाम पर हुड़दंग करने वालों पर पुलिस की नजर रहेगी। शहर भर में 47 जगहों पर नाकाबंदी की जाएगी, वहीं सार्वजनिक जगहों से लेकर संदिग्ध स्थलों तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है।
मंगलवार रात शहर में 500 से ज्यादा पुलिसकर्मियों का अतिरिक्त जाप्ता लगाया गया है। मंगलवार को उदयपुर शहर में नए साल की पूर्व संध्या पर होटलों, वाटिकाओं, गार्डन, रिसोर्ट में आयोजन के दौरान विशेष पुलिस प्रबन्ध किए हैं। शहर के सभी थाना क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर शान्ति व्यवस्था के लिए नाकाबन्दी की जाएगी।
ब्रेथ एनालाइजर से जांच करके नशे में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। समाज कंटकों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए मोबाइल पार्टियां/लेडी पैट्रोल टीमें तैनात की गई है। सुगम यातायात के लिए अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है। शहर में बाइक स्टंट करने वालों पर सख्ती दिखाई जाएगी।

यहां रहेगी नाकाबंदी

पटेल सर्कल, सिख कॉलोनी, नाड़ाखाड़ा, रंगनिवास, उदियापोल, जाड़ा गणेशजी, शास्त्री सर्कल, आयड़ तिराहा, पुराना आरटीओ ऑफिस, यूनिवर्सिटी रोड, नाकोड़ा नगर, प्रतापनगर चौराहा, जड़ाव नर्सरी तिराहा, माली कॉलोनी सौ फीट रोड, सविना चौराहा, हल्दूघाटी डाकनकोटड़ा चौराहा, अम्बामाता घाटी, सीए सर्कल, नेला रोड, फतहपुरा चौकी तिराहा, देवाली टी पॉइंट, मल्लातलाई, महाकाल चौराहा, यूआईटी पुलिया, अरावली वाटिका।
हाथीपोल चौराहा, नई पुलिया जाटवाड़ी, हॉस्पिटल मेन रोड, चांदपोल, पाला गणेशजी, दूधतलाई, देहलीगेट, दंडपोल, भुवाणा तिराहा, शोभागपुरा चौराहा, आरके सर्कल, चित्रकूटनगर, गोवर्धनविलास थाने के सामने, गोवर्धनविलास चुंगीनाका, रामपुरा चौराहा, साइफन चौराहा, थूर चौराहा, मोया चौराहा, टीबी हॉस्पिटल तिराहा, शोभागपुरा सौ फीट रोड, चित्रकूटनगर सेकंड पॉइंट, कोडियात रोड।

यह रहेगी यातायात व्यवस्था

● पटेल सर्कल से फोर व्हीलर किशनपोल, गवर्नमेन्ट प्रेस, पाला गणेशजी की तरफ नहीं जा सकेंगे।

● जगदीश चौक से सभी प्रकार के फोर व्हीलर व थ्री व्हीलर वाहन हाथीपोल की तरफ आ सकेंगे।
● जगदीश चौक से सभी प्रकार के फोर व्हीलर व थ्री व्हीलर वाहन पर्यटन थाना, रंगनिवास की तरफ नहीं जा सकेंगे।

● हाथीपोल से सभी प्रकार के फोर व्हीलर व थ्री व्हीलर वाहन घंटाघर, जगदीश चौक की तरफ नहीं जा सकेंगे।
● अम्बामाता चौक व ब्रह्मपोल गेट से फोर व्हीलर जाड़ा गणेशजी व चांदपोल की तरफ नहीं आ सकेंगे।

● सभी प्रकार के फोर व्हीलर व थ्री व्हीलर वाहन अरावली वाटिका व अम्बावगढ़ होते हुए जाटवाड़ी/नई पुलिया होते हुए चांदपोल, जाड़ा गणेशजी, अम्बापोल व ब्रह्मपोल, अम्बामाता चौक की तरफ जा सकेंगे।
● सभी प्रकार के फोर व्हीलर व थ्री व्हीलर वाहन फतहसागर, काला किवाड़ से प्रवेश करेंगे और झरना टी पॉइन्ट होते हुए नीलकंठ की तरफ जा सकेंगे।

● सभी प्रकार की टूरिस्ट बसें पारस, रेती स्टैण्ड, हाड़ीरानी चौराहा, जड़ाव नर्सरी, हिरणमगरी थाने के सामने से होते हुए सेवाश्रम, ठोकर, प्रतापनगर, शोभागपुरा, आरके सर्कल तक आ- जा सकेंगी।

शराब की दुकानों पर सख्ती

अवैध शराब की बिक्री करने वाले व रात 8 बजे बाद शराब बेचने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की मोबाइल पार्टियों जगह-जगह आकस्मिक जांच कर अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई करेगी। अनावश्यक शोर नहीं करने दिया जाएगा। शराब व नशीले पदार्थ परोसने वाले होटल/रिसोर्ट मालिक/प्रंबधक व पार्टी में मौजूद लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

इनका कहना

आमजन से अपील है कि अशान्ति फैलाने वाले तत्वों की जानकारी पुलिस कन्ट्रोल रूम को दें, ताकि उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा सके। शहर में पर्यटकों की सुविधा के लिए वन-वे ट्राफिक किया गया है। नशे की हालत में सड़कों पर हुड़दंग करने और वाहन चलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
उमेश ओझा, एएसपी सिटी
यह भी पढ़ें

New Year 2025 Celebration: छुट्टियों की हुई शुरुआत, राजस्थान में जश्न का है पूरा इंतजाम; इन 5 जगह सजेगी महफिल

Hindi News / Udaipur / New Year 2025: नए साल के जश्न पर राजस्थान पुलिस की रहेगी पैनी नजर, घर से निकलने से पहले जान लें ट्रैफिक व्यवस्था

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.