उदयपुर

पत्रिका मेवाड़ महोत्‍सव की शुरू हुई धूम, उदयपुुुर संस्‍करण के 40 वें स्‍थापना द‍िवस पर 7 द‍िन तक होंगे आयोजन

14 द‍िसंबर को है उदयपुर संस्‍करण का स्‍थापना द‍िवस, अनूठे अंदाज में मनेगा महोत्सव, कोव‍िड गाइडलाइन को ध्‍यान में रखते हुए होंगे आयोजन

उदयपुरDec 07, 2020 / 06:29 pm

madhulika singh

,,

उदयपुर. जनता का विश्वास व पाठकों के आशीर्वाद से राजस्थान पत्रिका उदयपुर संस्करण आगामी 14 दिसम्बर को अपना 40वां स्थापना दिवस मेवाड़ महोत्सव के रूप में मनाने जा रहा है। इस महोत्सव में पत्रिका ने कोरोना महामारी का विशेष ध्यान रखते हुए सोशल की डिस्टेसिंग के अनुरूप ही अपने कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई है। सप्ताहभर के समारोह में उद्घाटन समारोह व कार्यक्रमों को भी ऑनलाइन ही रखा है। मेवाड़ महोत्सव में होने वाले कार्यक्रम में स्थापना दिवस पर पत्रिका का युवाओं, बुजुर्गो, महिलाओं के लिए विशेष अंक प्रकाशित होगा। वहीं, मेवाड़ महोत्सव के तहत 7 से 14 दिसम्बर तक विभिन्न स्वयं सेवी संस्था, सामाजिक संगठनों के माध्यम से जागरूकता के कई कार्यक्रम होंगे। इन कार्यक्रम में मेवाड़वासी साक्षी बनेंगें।
14 दिसम्बर 1981 को हुआ था सफर शुरू

उदयपुर राजस्थान पत्रिका संस्करण ने अपना 14 दिसम्बर 1981 को सफर शुरू किया था। तब से अब तक पत्रिका जनता के साथ जुड़ा होने के साथा ही बदलाव, नवाचार, स्मार्ट व हाइटेक बनते देख रहा है। पत्रिका की विश्वसनीयता व लेखनी सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक के इलाकों में लोगों की जुबानी पर है। 40 वें स्थापना दिवस पर पत्रिका पाठकों और आमजन को मेवाड़ महोत्सव रूपी महायज्ञ में शामिल करने का हरसंभव प्रयास कर रहा है।
आई चैक कैंप से हुआ महोत्‍सव का आगाज

स्‍थापना द‍िवस कार्यक्रमों का आगाज सोमवार को आई चैकअप कैंप से हो गया। ये कैंप सेंट्रल जेल में हुआ जहां कैद‍ियों की आंखों की जांच की गई व परामर्श द‍िया गया। इसके अलावा वेबिनार व मास्‍क व‍ितरण कार्यक्रम भी आयोज‍ित क‍िया गया

Hindi News / Udaipur / पत्रिका मेवाड़ महोत्‍सव की शुरू हुई धूम, उदयपुुुर संस्‍करण के 40 वें स्‍थापना द‍िवस पर 7 द‍िन तक होंगे आयोजन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.