जानकारी के मुताबिक देवराज चाकूबाजी हत्याकांड के बाद 16 अगस्त से उदयपुर प्रवास पर चल रहे पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया की रात करीब 11 बजे अचानक तबीयत बिगड़ गई। सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें माछला मगरा स्थित निवास से सीधे एमबी अस्पताल ले जाया गया। यहां उन्हें कार्डियोलॉजी आईसीयू में चिकित्सकों के ऑब्जर्वेशन में रखा गया और कई जांचें की गई। हालांकि, स्वास्थ्य ठीक होने के बाद कटारिया को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इस दौरान शहर जिलाध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी कटारिया के साथ मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें
Alwar News: राजस्थान के भिवाड़ी को ही अलकायदा ने ट्रेनिंग के लिए क्यों चुना? वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
कटारिया की जांच रिपोर्ट सामान्य
एमबी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आरएल सुमन ने बताया कि सीने में दर्द की शिकायत के बाद पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया को अस्पताल लाया गया था। लेकिन, ब्लड प्रेशर और ईसीजी सहित अन्य जांच रिपोर्ट सामान्य आने के बाद छुट्टी दे दी गई। जांच के दौरान उनका बीपी बढ़ा हुआ था और अब तबीयत ठीक है। यह भी पढ़ें