प्रादेशिक परिवहन अधिकारी नेमीचन्द पारीक ने भार एवं यात्री वाहनों के नियमित एवं बकाया कर की वसूली एवं एमनेस्टी योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विभागीय उड़नदस्तों को निर्देश दिए हैं कि वे 24 घंटे प्रवर्तन कार्य करते हुए सभी वाहनों के कर की वसूली सुनिश्चित करें।
यह भी पढ़ें – शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने चेताया, छात्रों के नंबर कम आए तो टीचर होंगे बर्खास्त
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि 31 मार्च के बाद सभी आरोपित एवं डिफॉल्टर वाहनों की धरपकड़ का व्यापक और सघन अभियान चलाया जाएगा, जिसमें वाहनों को सीज़ करते हुए उनकी आरसी, फिटनेस, परमिट आदि निलंबित एवं निरस्तीकरण के साथ ही समस्त प्रकार की बकाया राशि पेनल्टी मय ब्याज़ वसूल की जाएगी।
यह भी पढ़ें – पीएम श्री स्कूल में होगी भर्ती, 402 योग व 402 स्पोर्ट्स टीचर की होगी नई नियुक्ति