इधर, शनिवार शाम को उदयपुर के सर्किट हाउस में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मोहन प्रकाश ने कहा कि ये सरकार जब से आई तब से सनक से फैसला लेती आई है और उसके परिणाम की समीक्षा बाद में करते है। जिस विषय पर फैसला लेते कभी उससे जुड़े विशेषज्ञों से राय नहीं करते है, जिनसे जुड़ा मामला है उनसे राय से नहीं करते है। नोटबंदी से लेकर जीएसटी के फैसले सबके सामने है, तत्काल लागू तो कर दिए लेकिन 100 से ज्यादा संशोधन करने पड़े। उन्होंने कहा कि इस देश में कफन से लेकर रद्दी पर जीएसटी ले रहे है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी से लेकर दुनिया के एक्सपर्ट कोरोना को लेकर चिंतित थे लेकिन मोदीजी ने कहा 21 दिन में कोरोना से जीत लेंगे, सबसे थाली बजाई, ताली बजाई व मोमबती जलाई पर हुआ क्या है यह हमारे सामने है।