
स्वायत्त शासन विभाग
उदयपुर. नगर पालिका सलूंबर, फतहनगर-सनवाड़ व भींडर के निर्वाचित बोर्ड का कार्यकाल गुरुवार को समाप्त हो गया है। इसके साथ ही वहां राज्य सरकार ने प्रशासक के रूप में ईओ को जिम्मेदारी दे दी है। स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक दीपक नंदी ने निकाले आदेश में कहा कि इन पालिकाओं मेें कोविड-19 के चलते कार्यकाल पूर्ण होने की तारीख से पूर्व निर्वाचन की प्रक्रिया नहीं हो सकी। ऐसे में वहां पदस्थापित अधिशाषी अधिकारी (ईओ) को अपने मूल कार्य के अलावा निकाय में निर्वाचित बोर्ड के गठन होने तक प्रशासक नियुक्त किया है।
एकलव्य स्कूल मंजूर
उदयपुर. केन्द्र सरकार ने उदयपुर संसदीय क्षेत्र में पांच एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय खोलने की मंजूरी दे दी है। सांसद अर्जुनलाल मीणा ने बताया कि लोकसभा क्षेत्र उदयपुर के ब्लॉक धरियावद, झाड़ोल, लसाडिय़ा, सलुम्बर, ऋषभदेव में आवासीय विद्यालय की स्वीकृति मिली है। सांसद ने केन्द्रीय जनजाति मंत्री अर्जुन मुण्डा व केन्द्रीय जनजाति राज्यमंत्री रेणुका ंिसंह का आभार जताते हुए कहा कि उदयपुर शत-प्रतिशत जनजाति उपयोजना क्षेत्र के अन्तर्गत आता है व दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र होने से आदिवासी क्षेत्रों में गुणवत्ता युक्त शिक्षा का अभाव है। इन आवासीय विद्यालयों से जनजाति क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को गुणवत्ता परक शिक्षा मिल सकेगी।
Published on:
22 Aug 2020 07:52 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
