15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब घर का सपना होगा पूरा, राजस्थान आवासन मंडल इन शहरों में लॉन्च करेगा नई आवासीय योजना

राजस्थान आवासन मंडल जैसलमेर और नीमराना के करीब शाजहानपुर में भी जल्द नवीन आवासीय योजना लाने की तैयारी कर रहा है

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan Housing Board

Photo- Patrika

राजस्थान आवासन मंडल अप्रेल और मई में राज्य के जयपुर, उदयपुर, बाड़मेर, कोटा और हनुमानगढ़ में विभिन्न आय वर्गों के लिए नई आवासीय योजनाएं जारी करने जा रहा है। आवासन आयुक्त डॉ रश्मि शर्मा ने गुरुवार को बताया कि इन योजनाओं के तहत फ्लैट और स्वतंत्र आवास दोनों प्रकार के विकल्प उपलब्ध होंगे, जिससे ईडब्लूएस, एलआईजी, मध्यम आय वर्गों और उच्च आय वर्गों के परिवारों को किफायती, सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण आवास उपलब्ध कराए जा सकेंगे।

इसी के साथ ही अटरू, गजनपुरा, नैनवा, लाखेरी और धौलपुर में भी विभिन्न आवासीय योजना जल्द शुरू की जाएंगी। उन्होंने बताया कि इसी के साथ ही जैसलमेर और नीमराना के करीब शाजहानपुर में भी मण्डल जल्द नवीन आवासीय योजना लाने की तैयारी कर रहा है। उल्लेखनीय है कि जयपुर के सेक्टर -26 प्रताप नगर और सेक्टर पांच मानसरोवर में भी आवासन मण्डल विभिन्न आय वर्ग के लिए दो नयी योजनायें लाने जा रहा है।

यह वीडियो भी देखें

JDA की फॉर्म हाउस स्कीम

गौरतलब है कि जोधपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) जल्द ही शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर जोधपुर की पहली फॉर्म हाउस स्कीम लॉन्च करेगा। दईजर के पास उजलिया राजस्व ग्राम के नजदीक खसरा संख्या 33,51 व 52 में इस स्कीम को लॉन्च किया जाएगा। इसके लिए जेडीए अधिकारियों ने खाका तैयार कर लिया है। जेडीए अधिकारियों का मानना है कि इससे जेडीए को करीब 300 करोड़ की आय होगी। इससे शहर के विकास कार्य को गति मिलेगी। इस प्रोजेक्ट का अप्रूव करवाने के लिए रेरा के पास भेजा गया है।

यह भी पढ़ें-आवासन मंडल के फ्लैट, विला और भूखंड खरीदने का इंतजार खत्म, जल्द आने वाली खुशखबरी


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग