scriptराजस्थान का अनोखा मंदिर, जहां नदी से प्रकट हुआ शिवलिंग, इस सावन आप भी करें दर्शन | Rajasthan Famous Shiva Temple: Visit Prakateshwar Mahadev In Udaipur | Patrika News
उदयपुर

राजस्थान का अनोखा मंदिर, जहां नदी से प्रकट हुआ शिवलिंग, इस सावन आप भी करें दर्शन

Rajasthan Famous Shiva Temple: उदयपुर से सटे बेदला गांव में एक ऐसा शिव मंदिर है, जहां भगवान की पूजा-अर्चना बच्चे करते हैं।

उदयपुरAug 19, 2023 / 12:32 pm

Nupur Sharma

Rajasthan Famous Shiva Temple: Visit Prakateshwar Mahadev In Udaipur

प्रकटेश्वर महादेव

धीरेन्द्र जोशी

उदयपुर/पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क। Rajasthan Famous Shiva Temple: उदयपुर से सटे बेदला गांव में एक ऐसा शिव मंदिर है, जहां भगवान की पूजा-अर्चना बच्चे करते हैं। बेदला के अस्पताल चौक में स्थित प्रकटेश्वर महादेव के प्रति भक्तों की आस्था लगातार बढ़ रही है। इस मंदिर की खासियत है कि इसकी देखरेख नन्हें बच्चों के हाथों में है।

यह भी पढ़ें

श्रावण अधिकमास का समापन, पर्वों की शुरुआत, जानिए कब लगेगा अगला अधिकमास

मंदिर का मुख्य पुजारी हर्षुल शर्मा, जो 14 वर्ष का है। स्कूल जाने से पूर्व सुबह जल्दी उठकर और शाम को मंदिर में पूजा-अर्चना और आरती का जिम्मा संभालता है। हर्षुल के इस कार्य में मोहल्ले के हर घर के करीब एक दर्जन बच्चे पारंपरिक परिधान में मंदिर से जुड़े सभी कार्यकलापों में कंधे से कंधा मिलाकर हाथ बंटाते हैं। इस मंदिर में वरिष्ठ लोग और मंदिर समिति के सदस्य सिर्फ अर्थ से जुड़ी व्यवस्था देखते हैं।

यह भी पढ़ें

110 साल पुराने महादेव मंदिर में स्थापित हैं 12 शिवलिंग, सावन में जुटते हैं लाखों श्रद्धालु, दर्शन मात्र से पूरी होती मनोकामना

1998 में मिला शिवलिंग: उपप्रधान प्रताप सिंह राठौड़ ने बताया कि वर्ष 1998 में नागपंचमी के दिन बेदला नदी में खुदाई के दौरान इसका प्राकट्य हुआ। गांव के श्रद्धालुओं ने इसे सार्वजनिक चबूतरे पर स्थापित कर दिया। करीब 17 वर्ष बाद 2015 में जन सहयोग से मंदिर बना। पिछले वर्ष सूरजकुंड के संत अवधेशानंद के हाथों इस नव निर्मित मंदिर में शिवलिंग को प्रतिष्ठित किया गया।

https://youtu.be/fbQVtYASCAY

Hindi News / Udaipur / राजस्थान का अनोखा मंदिर, जहां नदी से प्रकट हुआ शिवलिंग, इस सावन आप भी करें दर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो