उदयपुर

Rajasthan Temple: एकलिंगजी मंदिर में प्रवेश के लिए नए नियम, मोबाइल ले जाने पर लगी रोक; कपड़ों को लेकर भी जारी हुए ये निर्देश

Eklingji Mandir: नियमों में बदलाव मंदिर से जुड़े श्रद्धालुओं की ओर से की जा रही शिकायतों को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं। नियमों में बदलाव के साथ व्यवस्था लागू कर दी है।

उदयपुरDec 06, 2024 / 11:08 am

Alfiya Khan

उदयपुर। मेवाड़ के आराध्य देव एकलिंगनाथ के कैलाशपुरी स्थित मंदिर में प्रवेश को लेकर नियमों में बदलाव किया है। शालीन कपड़े पहनकर ही प्रवेश करने का अनुरोध किया गया है। हाफ पैंट, बरमूडा, मिनी स्कर्ट जैसे छोटे कपड़े पहने लोगों को मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। यह आदेश एकलिंगजी मंदिर कैलाशपुरी के मुन्तजिम की ओर से जारी किया गया। नियमों में बदलाव मंदिर से जुड़े श्रद्धालुओं की ओर से की जा रही शिकायतों को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं। नियमों में बदलाव के साथ व्यवस्था लागू कर दी है।

मोबाइल ले जाने की अनुमति भी नहीं

● जूते, मौजे और चमड़े की वस्तुएं (वॉलेट, बेल्ट और बैग) मंदिर परिसर के बाहर उतारने होंगे।
● मंदिर परिसर में धूम्रपान करना वर्जित है।
● मंदिर परिसर में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
● फोटोग्राफी की अनुमति नहीं होगी।
● मंदिर परिसर में गुटखा, पान मसाला, माचिस, लाइटर नहीं ले जा सकेंगे, वहीं नशा किए व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित होगा।
● मंदिर में पालतू जानवर या किसी भी तरह के हथियार ले जाना भी वर्जित होगा।
● मंदिर की पवित्रता बनाए रखने के लिए शालीन कपड़े पहनने का अनुरोध किया है।

छोटे कपड़े पहने लोगों को प्रवेश नहीं

मंदिर की व्यवस्थाओं को लेकर कुछ बदलाव किए हैं। मर्यादा बनाए रखने को लेकर छोटे कपड़े पहने लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। पिछले दिनों से मिल रही शिकायतों के कारण यह व्यवस्था की है। पहले मोबाइल स्वीच ऑफ करके जाने की व्यवस्था थी, लेकिन अब मोबाइल अंदर ले जाना भी वर्जित होगा।
दिगपालसिंह, मुन्तजिम, एकलिंग मंदिर
यह भी पढ़ें

किसने बनवाया था एकलिंगनाथ जी का मंदिर, कितने हजार साल पुराना… यहां दर्शन करने को लेकर हो रहा विवाद

Hindi News / Udaipur / Rajasthan Temple: एकलिंगजी मंदिर में प्रवेश के लिए नए नियम, मोबाइल ले जाने पर लगी रोक; कपड़ों को लेकर भी जारी हुए ये निर्देश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.