उदयपुर

Rajasthan CET Exam: सीईटी सेकंडरी लेवल एग्जाम देने जा रहे हैं तो काम आएंगे एक्सपर्ट के बताए ये टिप्स, यहां पढ़‍िए

CET EXAM :  राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सेकंडरी लेवल) 22 से 24 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी।

उदयपुरOct 16, 2024 / 02:06 pm

Alfiya Khan

file photo

CET 2024: उदयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सेकंडरी लेवल) 22 से 24 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा 6 चरणों में आयोजित होगी। प्रतिदिन दो पारियों में सुबह 9 से 12 और दोपहर 3 से 6 बजे तक परीक्षा का आयोजन होगा।

जारी हुए एडमिट कार्ड

राजस्थान सीईटी परीक्षा पैटर्न जारी कर दिया गया है, इस परीक्षा में पूछे गए प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे और यह परीक्षा पेन और पेपर मोड में होगी। अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा को पूरा करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा। परीक्षा की अंकन योजना के अनुसार, प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक प्रदान किए जाएंगे। वहीं, परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जल्द जारी होंगे जिसे बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें

 तोड़ दिया रेकॉर्ड, देर रात तक आए बम्पर आवेदन, अब परीक्षा की तैयारी

विशेषज्ञ संजय लुणावत व शुभम जैन बता रहे हैं किस तरह करें तैयारी

● 15 सितंबर तक का पिछले 1 वर्ष का समसामयिक इस परीक्षा में आ सकता है।
● एक से अधिक चरण में परीक्षा होने से उन प्रश्नपत्रों का अध्ययन कर लेने से पैटर्न का अच्छे से आइडिया लग जाएगा।
● साथ ही पाठ्यक्रम लगभग समान होने से स्नातक स्तरीय सीईटी परीक्षा के प्रश्नपत्रों का अध्ययन करना भी लाभप्रद रहेगा।
● पूरी नींद ले, स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
यह भी पढ़ें

बीएड में प्रवेश के 30 दिन तक कॉलेज छोड़ने पर छात्रों को वापस मिलेगी फीस

Hindi News / Udaipur / Rajasthan CET Exam: सीईटी सेकंडरी लेवल एग्जाम देने जा रहे हैं तो काम आएंगे एक्सपर्ट के बताए ये टिप्स, यहां पढ़‍िए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.