Viral Video: हॉलीवुड सिंगर दुआ लीपा पहुंची राजस्थान, उदयपुर में घूमा सिटी पैलेस
पहले भी हुई ठगी
विधायक मीणा के साथ पूर्व में भी हैकिंग की घटना हो चुकी है। बदमाश ने विधायक मीणा का फोटो इस्तेमाल करते हुए उनके परिचितों को वॉट्सएप मैसेज भेजे थे। मैसेज से रुपए की मांग की गई। कुछ लोगों ने तो विधायक मीणा ही मानकर रुपए ट्रांसफर भी कर दिए। विधायक की ओर से ठगी का शिकार होने से बचने की अपील की गई तो माजरा समझ में आया।