BJP Congress Panicked : भारत आदिवासी पार्टी राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, झारखंड, छत्तीसगढ़, दादरा नगर हवेली, आंध्रप्रदेश में 25 से अधिक उम्मीदवार पहली बार लोकसभा चुनाव के मैदान में उतारेगी। राजस्थान-मध्यप्रदेश में 3-3, गुजरात-महाराष्ट्र में 4-4, छतीसगढ़-झारखंड से 2-2 और आंध्रप्रदेश से एक सीट पर प्रत्याशी उतारने का निर्णय लिया है। यह जानकारी भारत आदिवासी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल रोत ने कही। वे टाउनहॉल के सुखाड़िया रंगमंच पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में बोल रहे थे। रोत ने बताया कि इण्डिया गठबंधन से बात चल रही है, हमारी मांग अनुसार सीटें नहीं मिली तो पार्टी अपने बलबूते चुनाव मैदान में उतरेगी। कांतिभाई रोत ने कहा कि मेवाड़-वागड़ की तीनों सीटें अपने दम पर जीत रहे हैं, इसके लिए कार्यकर्ता बूथ स्तर पर जोर-शोर से जुट चुके हैं। पार्टी में आदिवासी, दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदाय भारी संख्या में जुड़ रहा है, जो पूरी ताकत के साथ पार्टी को मजबूत बनाने में लग चुके हैं।
राजस्थान के आसपुर विधायक उमेश डामोर ने कहा कि बीएपी के युवा विधायक आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों की आवाज विधानसभा में उठा रहे हैं।