Travel And Leisure India’s Best Awards अमरीकी मैग्जीन ट्रेवल एंड लैजर ने अपनी इंडियाज बेस्ट अवार्ड्स 2022 की सूची जारी कर दी है। इसमें राजस्थान को बेस्ट स्टेट अवार्ड के लिए चुना गया है। वहीं, बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए केरल, बेस्ट वाइल्ड लाइफ डेस्टिनेशन के लिए मध्यप्रदेश का चयन किया गया है। गौरतलब है कि हर साल वोटिंग के आधार पर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-अलग कैटेगरी में अवार्ड दिए जाते हैं।
बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए केरल है पसंदीदा इस साल की सूची में बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में केरल सभी का पसंदीदा रहा है। वहीं, इस सूची में गोआ दूसरे स्थान पर और राजस्थान तीसरे स्थान पर रहा है। वहीं, बेस्ट स्टेट की सूची में राजस्थान के बाद ओडिशा और गुजरात को स्थान मिला है। इसी तरह बेस्ट वाइल्ड लाइफ डेस्टिनेशन में मध्यप्रदेश, बेस्ट स्पिरिचुअल डेस्टिनेशन में तमिलनाडु और उत्तरप्रदेश संयुक्त रूप से विजेता रहे हैं। इसी तरह ओडिशा और सिक्किम को बेस्ट इको डेस्टिनेशन चुने गए हैं।
ट्रेवल एंड लेजर की ओर से जारी इंडिया बेस्ट अवाडर्स 2022 की सूची राजस्थान – बेस्ट स्टेट केरल – बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन गोवा – बेस्ट रोमांटिक डेस्टिनेशन उत्तराखंड – बेस्ट वेलनेस डेस्टिनेशन
तमिलनाडु – बेस्ट स्पिरिचुअल डेस्टिनेशन उत्तर प्रदेश – बेस्ट स्पिरिचुअल डेस्टिनेशन मध्य प्रदेश – बेस्ट वाइल्ड लाइफ डेस्टिनेशन गुजरात – बेस्ट कल्चरल डेस्टिनेशन हिमाचल प्रदेश – बेस्ट रोडट्रिप डेस्टिनेशन ओडिशा – बेस्ट इको-डेस्टिनेशन
सिक्किम – बेस्ट इको-डेस्टिनेशन पश्चिम बंगाल – बेस्ट रीजनल कुजीन
Hindi News / Udaipur / Good News : राजस्थान बना बेस्ट स्टेट, वेडिंग्स के लिए तीसरी पसंद, पहले नंबर पर केरल