यात्रियों की देखरेख के लिए होंगे कर्मचारी और डाक्टर
यात्रा में सभी यात्रियों की देखरेख के लिए 1 ट्रेन प्रभारी, प्रत्येक कोच में 2 सरकारी कर्मचारियों को अनुदेशक एवं चिकित्सा व्यवस्था के लिए एक डॉक्टर व 2 नर्सिंग अधिकारी भी रहेंगे, जो यात्रा के दौरान यात्रियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखेंगे। यह भी पढ़ें – Weather Update : मौसम विभाग का डबल अलर्ट, 90 मिनट में इन 15 जिलों में झमाझम होगी बारिश तीर्थ यात्रियों को साथ लाना ये जरूरी दस्तावेज
उक्त रेलगाड़ी के लिए वर्ष 2023-24 के उक्त जिलों के तीर्थ यात्रियों को व्यक्तिश दूरभाष एवं संदेश के माध्यम से सूचित किया जा रहा है। यात्री को अपने साथ ऑनलाइन भरे हुए आवेदन-पत्र की हार्ड कॉपी (मय प्रमाणित चिकित्सीय प्रमाण पत्र), मूल जनआधार/आधार कार्ड/दो पासपोर्ट साईज फोटो साथ लेकर आना अनिवार्य होगा। उन्हें दैनिक उपयोग की सामग्री (आवश्यक औषधियों, व्यक्तिगत आवश्यकता के लिए नकदी, कपड़े) लाने होंगे। ट्रेन के यात्रियों की 7 दिन तक आवास, भोजन आदि की समस्त व्यवस्थाएं देवस्थान विभाग की ओर से निशुल्क की जाएंगी।