उदयपुर में मंगलवार को सुबह से सर्द हवाओं का प्रभाव रहा। दिन में धूप खिली रही, लेकिन हवाओं से गलन का असर रहा। शाम को फिर से सर्दी तेज हुई और रात तक सर्दी का प्रभाव बढ़ गया। मौसम केंद्र डबोक के अनुसार मंगलवार का अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री से. दर्ज किया गया। इसमें पिछले 5 दिनों में 3.2 डिग्री की गिरावट हुई। वहीं, न्यूनतम तापमान 8.9 से लुढ़ककर 7.9 डिग्री से. दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें
Weather Update : फिर लौट कर आया पश्चिमी विक्षोभ, राजस्थान में सर्दी को लेकर बड़ा अलर्ट जारी
22 तक मौसम शुष्क, सक्रिय होगा विक्षोभमौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार फिलहाल उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और आस-पास के क्षेत्र पर प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। 22 दिसम्बर तक मौसम शुष्क रहेगा। 23-24 दिसंबर के दौरान एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। जिससे प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है। जिससे तापमान गिरेगा और सर्दी बढ़ जाएगी।