उदयपुर

Parineeti-Raghav Royal Wedding के लिए पहुंचे लेकसिटी, दुल्हन सा सजा होटल, यहां देखें सारी डिटेल्स

Parineeti-Raghav Wedding: बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आप पार्टी के नेता राघव चड्ढा के लिए वो खास दिन अब आ चुका है, जिसके लिए वे बेताबी से इंतजार कर रहे थे।

उदयपुरSep 22, 2023 / 11:27 am

Akshita Deora

Parineeti-Raghav Wedding: बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आप पार्टी के नेता राघव चड्ढा के लिए वो खास दिन अब आ चुका है, जिसके लिए वे बेताबी से इंतजार कर रहे थे। लेकसिटी में अगले तीन दिन तक रॉयल वेडिंग की धूम रहेने वाली है। दूल्हा राघव चड्ढा और दुल्हन परिणीति चोपड़ा शुक्रवार को परिवार सहित उदयपुर पहुंचे। गौरतलब है कि परिणीति और राघव की रॉयल वेडिंग के फंक्शंस उदयपुर की होटल लीला पैलेस और ताज लेक पैलेस में होंगे। इससे पूर्व दिल्ली में इनके प्री वेडिंग फंक्शंस हो चुके हैं, जिनमें अरदास, कीर्तन, क्रिकेट मैच और सूफी नाइट के आयोजन हुए।

यह भी पढ़ें

Parineeti Raghav Wedding: आज पहुंचेंगे लेकसिटी, यहां देखें अभी तक की खास तैयारियों की डिटेल्स




होटलों में हुई तैयारियां, कल से शुरू होंगे फंक्शंस
अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और सांसद राघव चड्ढा का परिवार दो अलग-अलग होटल में ठहरेंगे। राघव का परिवार ताज लेक पैलेस में तो परिणीति का परिवार होटल लीला में रुकेगा, जहां शादी की रस्में होंगी। दूल्हे राघव की बारात होटल ताज लेक पैलेस से बोट में होटल लीला पहुंचेगी। यहां होने वाली वेडिंग के लिए पर्ल व्हाइट वेडिंग थीम रखी गई है। ऐसे में वहां डेकोरेशन ऑल व्हाइट ही होगा। इसके लिए होटल लीला को खूबसूरत फूलों से सजाया जाएगा। कोलकाता और दिल्ली से विशेष प्रकार के फूल मंगाए गए हैं। शादी के दिन सफेद रंग के फूलों का उपयोग होगा।
यह भी पढ़ें

Parineeti-Raghav Wedding: Royal Boat में बारात लेकर पहुंचेंगे राघव, यहां देखें पूरी तैयारियां और फंक्शन्स की लिस्ट



मेहमानों में प्रियंका-निक से लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान भी आएंगे
इस वेडिंग में आने वाले मेहमानों की लिस्ट भी लंबी है। शादी में ना केवल बॉलीवुड बल्कि राजनीति की भी कई हस्तियाें के आने की संभावना है। परिणीति की बहन सेलिब्रिटी प्रियंका चोपड़ा और पति निक जोनस, फिल्म डायरेक्टर करण जौहर, टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, अक्षय कुमार के अलावा कई और भी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज आएंगे। वहीं, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब सीएम भगवंत मान, हरभजन सिंह आदि के आने की संभावना है।

Hindi News / Udaipur / Parineeti-Raghav Royal Wedding के लिए पहुंचे लेकसिटी, दुल्हन सा सजा होटल, यहां देखें सारी डिटेल्स

लेटेस्ट उदयपुर न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.