scriptएमबी हॉस्पिटल में रात आठ बजे तक मिल सकेगी रेडियोथैरेपी की सुविधा | Radiotherapy facility will be available in MB Hospital till 8 pm | Patrika News
उदयपुर

एमबी हॉस्पिटल में रात आठ बजे तक मिल सकेगी रेडियोथैरेपी की सुविधा

– बाहर से आने वाले मरीजों को होगा लाभ- कैंसर पीडि़त मरीजों के लिए सुविधा
 

उदयपुरJul 30, 2021 / 08:21 am

bhuvanesh pandya

एमबी हॉस्पिटल में रात आठ बजे तक मिल सकेगी रेडियोथैरेपी की सुविधा

एमबी हॉस्पिटल में रात आठ बजे तक मिल सकेगी रेडियोथैरेपी की सुविधा

भुवनेश पंड्या

उदयपुर. एमबी हॉस्पिटल में अब कैंसर के मरीजों के लिए रेडियोथैरेपी की सुविधा दोपहर बाद भी उपलब्ध रहेगी। पहले यहां रेडियोथैरेपी दोपहर बाद नहीं हो पाती थी। रात आठ बजे तक मरीजों को ये सुविधा मिल सकेगी। रेडियोथैरेपी विभाग को नए चिकित्सक मिले हैं, ऐसे में जल्द ही नए रेडियोग्राफर मिल सकेंगे। जिससे बेहद उपयोगी लीनियर एक्सीलेटर सेवाएं अब कैंसर मरीजों को मिल सकेंगी।
——-
पहले दो बजे तक ही थी सुविधा

दशकों से एमबी हॉस्पिटल में कैंसर मरीजों को रेडियोथैरेपी के सेवाएं दोपहर दो बजे तक ही उपलब्ध थी। ऐसे में दूर दराज के कई लोग, जो दो बजे या उसके बाद पहुंचते थे, उन्हें रेडियोथैरेपी की सेवा उसी दिन नहीं मिल पाती थी, ऐसे में वेटिंग बढ़ जाती थी। अब देर तक पहुंचने वाले लोगों को ये सेवा रात आठ बजे तक मिल सकेगी।
—–
रेडियोथैरेपी करवाने के लिए बाहर से आने वाले मरीजों की संख्या खूब है। ऐसे में अब उन्हें परेशानी नहीं हो, इसके लिए सुबह 8 से रात 8 बजे तक का समय रेडियोथैरेपी के लिए तय किया गया है। यह सेवा सोमवार से शुक्रवार तक मिलेगी, जबकि शनिवार को सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक ही रहेगी।
डॉ. नरेंद्र राठौड़, प्रभारी, रेडियोथैरेपी कैंसर विभाग एमबी हॉस्पिटल

Hindi News / Udaipur / एमबी हॉस्पिटल में रात आठ बजे तक मिल सकेगी रेडियोथैरेपी की सुविधा

ट्रेंडिंग वीडियो