उदयपुर

PV Sindhu Wedding: बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु उदयपुर में रचाएंगी ब्याह, हैदराबाद के बिजनेसमैन से करेंगी शादी

Royal Wedding Rajasthan : 22 दिसंबर को उदयपुर में हैदराबाद में रहने वाले वेंकट दत्ता साई से शादी के बंधन में बंधेंगी।

उदयपुरDec 04, 2024 / 03:20 pm

Alfiya Khan

उदयपुर। झीलों की नगरी उदयपुर अपनी खूबसूरती के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। यह अब पर्यटन नगरी के नाम से ही नहीं बल्कि डेस्टिनेशन वेडिंग के नाम से भी अपनी पहचान बना रही है। लेकसिटी अब एक और शाही शादी की गवाह बनने जा रही है। भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली है। हैदराबाद में रहने वाले वेंकट दत्ता साई के साथ 22 दिसंबर को उदयपुर में शादी करेंगी। रिसेप्शन 24 दिसंबर को हैदराबाद में होगा।
सिंधु के पिता पीवी रमन ने कहा कि दोनों परिवार एक-दूसरे को जानते थे लेकिन एक महीने पहले ही सब कुछ तय हुआ था। एक महीने पहले ही विवाह तय हुआ था और परिवार चाहता था कि विवाह इसी महीने हो जाए क्योंकि सिंधु जनवरी से 2025 का व्यस्त सत्र शुरू करने वाली हैं। जनवरी से उनका कार्यक्रम काफी व्यस्त हो जाएगा। इसलिए दोनों परिवारों ने 22 दिसंबर को विवाह समारोह आयोजित करने का फैसला किया। रिसेप्शन 24 दिसंबर को हैदराबाद में होगा।

लेकसिटी बन चुका कई सेलिब्रिटीज की शादी का गवाह

झीलों की नगरी उदयपुर कई फिल्मी सितारों की शादी का गवाह बन चुकी है। यहां की झीलें, आलीशान होटल और महल सेलिब्रिटीज की पहली पसंद बने हुए है। आमिर खान की बेटी आयरा खान और नूपुर शिकरे ने भी उदयपुर में शादी की थी। वहीं राजनेता राघव चड्ढा और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा, हार्दिक पांड्या-नताशा स्टेनकोविक कई सेलेब्स की राजशाही ठाठ-बाट के साथ उदयपुर में शादी हुई है। जहां देश दुनिया के मेहमान इसका गवाह बने हैं।
यह भी पढ़ें

अब देश का सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन वेडिंग प्लेस बना उदयपुर.. गोवा दूसरे और जयपुर तीसरे स्थान पर

Hindi News / Udaipur / PV Sindhu Wedding: बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु उदयपुर में रचाएंगी ब्याह, हैदराबाद के बिजनेसमैन से करेंगी शादी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.