उदयपुर

PV Sindhu Wedding: एक-दूजे के हुए पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता, राजनाथ सिंह ने दिया आशीर्वाद; कल होगा ग्रैंड रिसेप्शन

PV Sindhu Venkata Datta Wedding: मेहमानों को शादी में दक्षिण भारतीय व्यंजनों के साथ मेवाड़ी व राजस्थानी व्यंजन भी परोसे गए।

उदयपुरDec 23, 2024 / 09:17 am

Alfiya Khan

Destination Wedding Rajasthan: उदयपुर। ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु की शादी हैदराबाद के आइटी प्रोफेशनल वेंकट दत्ता साई के साथ रविवार को लेकसिटी के बीच बने होटल राफेल्स में आलीशान तरीके से हुई। इसमें दक्षिण भारतीय रीति-रिवाज से सिंधु और वेंकट दत्ता शादी के बंधन में बंधे।
इस दौरान दोनों के परिवार सहित दोस्त व अन्य मेहमान ही मौजूद रहे। शादी समारोह को पूरी तरह निजी रखा गया। इससे पूर्व शनिवार शाम को प्री वेडिंग-फंक्शन के तहत संगीत व मेहंदी के कार्यक्रम हुए थे। गौरतलब है कि डेस्टिनेशन वेडिंग के बाद अब 24 दिसंबर को हैदराबाद में ग्रांड रिसेप्शन होगा।

रात को हुए फेरे, राजनाथ सिंह ने दिया आशीर्वाद

शादी की सभी रस्में दक्षिण भारतीय रीति-रिवाजों के साथ हुई। शाम को वरमाला हुई और रात में फेरे लिए गए। मेहमानों को शादी में दक्षिण भारतीय व्यंजनों के साथ मेवाड़ी व राजस्थानी व्यंजन भी परोसे गए। शादी में मेहमानों में सेलिब्रिटीज की भी संभावना जतायी जा रही थी लेकिन कुछ ही खास मेहमान ही आए। इनमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे और जोड़े को आशीर्वाद दिया। अब सभी खेल, राजनीति और फ़िल्म जगत से जुडी हस्तियां हैदराबाद में होने वाले रिसेप्शन में शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें

सेलिब्रिटी वेडिंग का हॉट डेस्टिनेशन, जानें किन-किन सेलिब्रिटिज ने की थी उदयपुर में वेडिंग डेस्टिनेशन

Hindi News / Udaipur / PV Sindhu Wedding: एक-दूजे के हुए पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता, राजनाथ सिंह ने दिया आशीर्वाद; कल होगा ग्रैंड रिसेप्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.