उदयपुर

video : समाज की जाजम पर सैनी का इशारा-जात के नेता का कद बढ़ाओ

राज्य स्तरीय माली समाज प्रतिभा सम्मान समारोह

उदयपुरFeb 25, 2019 / 04:14 pm

madhulika singh

video : समाज की जाजम पर सैनी का इशारा-जात के नेता का कद बढ़ाओ

चंदनसिंह देवड़ा/उदयपुर . भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य मदनलाल सैनी रविवार को चित्रकूट नगर स्थित माली समाज के छात्रावास के शिलन्यास, राज्यस्तरीय प्रतिभा सम्मान एवं परिचय सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे, जहां उन्होंने समाज की जाजम पर कहा कि वह देश में माली समाज के एकमात्र राज्यसभा सांसद है। पार्टी ने उन्हें जो कद दिया है, उसमें समाज की अहम भूमिका है।
सैनी ने कहा कि जाति के नाम पर चुनाव न तो लड़े जाते हैं और न जीते जाते हैं लेकिन राजनीति में जाति के आदमी का कद कैसे बढ़ाना है यह समझ जाओ। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा एवं पालिका चुनाव में समाज को क्या करना है, यह कहने की जरूरत नहीं पडऩी चाहिए।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष यह भी बोले कि उन्होंने उन टहनियों को काटने की कोशिश की ताकि उस पर कोई उल्लू नहीं बैठे। आपने जो पगड़ी पहनाई है उसकी इज्जत बनाए रखूंगा और वक्त आने पर समाज की सोच से ज्यादा देने की कोशिश करूंगा। सैनी ने समाजसेवी प्रवीण रतलिया, दिनेश माली, कैलाश धोलासिया के समाजोत्थान में कार्यों की खुले मन से प्रशंसा की। सैनी के सामने वक्ताओं ने रतलिया के विधानसभा चुनाव में अच्छे मत हासिल करने पर खूब वाहवाही की।
अशोकजी आए तो भी जाओ….

समाज की जाजम पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने खुले शब्दों में कहा कि अपने नेता को बदनाम करने का काम मत करो। कुछ जातियों को देखो किसे जिताना है व किसे हराना है, तय कर मैदान मार लेती है। मैं तो कहता हूं कि अशोक जी आए तब भी जाओ। जाति के नाम पर तय करो कि क्या करना है। नेता की रक्षा समाज करता है और समाज की नेता करेगा। जंगल में शेर तभी जिंदा है, जब जंगल है। इसलिए क्या, कब, कैसे करना है इस पर ध्यान दो।
 

READ MORE : उदयपुर रेंज के सीआई सूर्यवीर सिंह का बांसवाड़ा में हार्ट अटैक से निधन, पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि

 

125 प्रतिभाएं सम्मानित, 60 ने दिया परिचय

सम्मेलन में राज्यभर से आई माली समाज की 125 प्रतिभाओं को अतिथियों को सम्मानित किया गया जिसमें शिक्षा, राजकीय सेवा और भामाशाह शामिल थे। विवाह योग्य 60 युवक-युवतियों ने भी अपना परिचय मंच से दिया। इस मौके पर समाज के छात्रावास निर्माण की नींव भी रखी गई। दो दिवसीय सम्मेलन के समापन अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मोतीलाल सांखला, प्रशासनिक अधिकारी ओपी सैनी, रेल प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य मुकेश सैनी, भवन अनुमति समिति अध्यक्ष हंसा माली, रेवाशंकर, जयपुर से अनुभव चंदेल, कोटा से दुर्गाशंकर सैनी, अलवर से कमलेश सैनी समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Hindi News / Udaipur / video : समाज की जाजम पर सैनी का इशारा-जात के नेता का कद बढ़ाओ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.