थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला ने बताया कि पुलिस ने 3 जनवरी 2025 को खेरवाडा से छाणी की तरफ जाने वाले रोड पर रोबिया गांव के पास लूट करने वाली लुटेरी गैंग के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए 4 दिन के अन्दर Òपार्टनरगैंगÓ का खुलासा किया। विशेष गठित पुलिस टीम ने प्रार्थी के बताए आरोपियों के हुलिये के अनुसार लूट के आरोपियों की तलाश की। हाईवे एवं खेरवाडा-छाणी रोड पर लगे सीसी टीवी कैमरों की फुटेज चैक की। होटल, ढाबों व टोल नाका के आसपास ठहराव वाले स्थानों पर टीम के सदस्यों को ग्रामीण वेशभूषा धारण कर जानकारी प्राप्त की। जिसमें सामने आया कि थाना क्षेत्र में कुछ युवा अपने आप को पार्टनर गैंग का सदस्य बताकर रात में खेरवाडा-छाणी रोड एवं हाईवे पर घूमते-फिरते है। मुखबिर से सूचना मिली कि रोबिया लूट करने वाले तीनों कारछा से लराठी जाने वाले रोड पर बाइक लेकर गुम रहे है। सूचना पर पुलिस टीम कारछा लराठी रोड पर पहुंची। जहां पुलिस टीम तीनों को डिटेन कर थाने लाई और मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की तो आरोपियों ने रोबिया रोड पर लूट की वारदात करना कबूल किया। पुलिस ने लूट में प्रयुक्त एक बाइक को भी बरामद किया। पूछताछ में आरोपियों ने पाटिया थाना क्षेत्र में लगभग 2 माह पूर्व स्कूटी सवार से हुई लूट की वारदात करना भी कबूला। कार्रवाई में थानाधिकारी दिलीप सिंह के साथ सहायक उप निरीक्षक राकेश, हेड कांस्टेबल राकेश, सूर्यवीर सिंह, कांस्टेबल चन्द्रप्रकाश, मनीन्दर, भंवर सिंह, भरत, अजय, सुरेश, लोकेश तथा दिलीप का योगदान रहा।