READ MORE: प्रधानमंत्री मोदी रिमोट का बटन दबाकर देंगे राजस्थान को कई सौगातें, 29 को होंगे उदयपुुुर में उदयपुर ही क्यों चुना?– राजनीतिक गलियारों में हमेशा ये चर्चा रही है कि जिसने मेवाड़ जीत लिया, सरकार उसी पार्टी की बनती है। बस भाजपा भी यही चाहती है और इसलिए मेवाड़ में मोदी की सभा का कार्यक्रम तय किया गया। गौरतलब है कि वर्ष 2013 के चुनाव में भी राजस्थान में भाजपा के चुनावी प्रचार का आगाज मोदी ने
उदयपुर से ही किया था। ऐसे में
उदयपुर के नाम पर मुहर लगी।
– पिछले महीने ही कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी किसानों की रैली के नाम पर बांसवाड़ा आए थे। मोदी का कार्यक्रम तय करने से पहले इस पर भी भाजपा में विचार हुआ। – भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की मानें तो प्रदेश में चुनाव के साथ ही मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम एवं दिल्ली में भी चुनाव होंगे। इस बीच मोदी राजस्थान को अधिक समय नहीं दे पाएंगे। इसलिए अभी यहां मोदी की सभा
का समय भाजपा को मुफीद लगा।