scriptशराब पार्टियां वाली नावे और बिना स्वीकृति वाली जेटियां बंद करें | pichol lake udaipur,illegal activities in lake,udaipur city,jhell | Patrika News
उदयपुर

शराब पार्टियां वाली नावे और बिना स्वीकृति वाली जेटियां बंद करें

जिला झील संरक्षण एवं विकास समिति की बैठक

उदयपुरFeb 11, 2020 / 10:43 am

Mukesh Hingar

 पिछोला झील

पिछोला झील

मुकेश हिंगड़ / उदयपुर. शहर की झीलों में नियम विपरीत, बिना स्वीकृति के जो जेटियां लगी है उनको तथा शराब पार्टी वाली नावों को बंद किया जाए। यह बात सोमवार को जिला झील संरक्षण एवं विकास समिति की बैठक सोमवार को समिति अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर आनंदी ने झीलों को संभालने वाली एजेंसियों के अधिकारियों को कही। जिला कलक्टरी में हुई समिति की बैठक में पिछोला में सीज की गई जेटियों के विषय पर चर्चा की गई। कलक्टर ने कहा कि जिन जेटियों की स्वीकृति नहीं है उनको बंद किया जाए, उन्होंने कहा कि जिनकी सीज की कार्रवाई की गई उनकी प्रक्रिया आगे तेजी से बढ़ाई जाई तथा पूरा परीक्षण किया जाए। उन्होंने साफ कहा कि झील में संचालित नावों में रेस्टोरेंट या शराब की पार्टी नहीं हो, ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। समिति के सदस्य तेजशंकर पालीवाल ने कहा कि जिन होटलों में जाने के लिए सडक़ मार्ग है वहां नाव ले जाने की जरूरत ही कहा है? उन्होंने यह भी कहा कि जेटियों को लेकर भी विचार करना होगा। बैठक में फतहसागर झील को लेकर मिली आपत्तियों पर भी चर्चा की गई, कुल मिली दो आपत्तियों को समिति ने खारिज कर दी, अब इसकी पूरी रिपोर्ट झील विकास प्राधिकरण को भेजी जाएगी। चंादपोल से ब्रह्मपोल तक प्रस्तावित पुल के प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई। समिति ने सहमति बनाई कि वहां जाम की स्थिति रहती है। समिति ने अपनी तरफ से पुलिया बनाने के लिए सहमति दी।

पिछोला में क्रूज चलाने का अनुमोदन
समिति ने पिछोला झील में क्रूज संचालन का प्रस्ताव भी सामने रखा। नगर निगम ने पूर्व में इसकी स्वीकृति दे रखी, समिति से इसे अनुमोदन कराया। उदयसागर झील के मुद्दे पर समिति सदस्य पालीवाल ने कहा कि वहां जिन नावों की स्वीकृति दे रखी है, जिनमें श्रमिक आ रहे-जा रहे है, वे टूटी फूटी है। सुरक्षा का प्रबंध देखा जाए, कलक्टर ने आरटीओ से नावों के फीटनेस जांचने के निर्देश दिए। पालीवाल ने झीलों में मछली के ठेके पर प्रतिबंध की बात भी कही। बैठक में नगर निगम आयुक्त अंकित कुमार सिंह, यूआईटी सचिव अरुण कुमार हासिजा, बीएल कोठारी आदि उपस्थित थे।

Hindi News / Udaipur / शराब पार्टियां वाली नावे और बिना स्वीकृति वाली जेटियां बंद करें

ट्रेंडिंग वीडियो