14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर

video : राशन नहीं तो अटलसेवा केन्द्र पर जड़ा ताला,सचिव समेत पंचायत कार्मिकों को किया बंद

सचिव-सहायक को किया पंचायत में कैद , चार दिन में वितरण के आश्वासन पर खोला ताला

Google source verification

जावरमांइस. सराड़ा तहसील में भालडिय़ा पंचायत के ग्रामीण गुरुवार को आक्रोशित हो गए। चार महीने से राशन नहीं मिलने की नाराजगी में उन्होंने पंचायत सचिव और सहायक को पंचायत में ही कैद कर दिया। बीडीओ की ओर से आश्वासन मिलने पर ताला खोला गया। दरअसल, भालडिय़ा के अटल सेवा केन्द्र पर ग्रामसभा बुलाई गई थी। राशन की समस्या पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उन्होंने सभा का बहिष्कार कर सचिव प्रभुलाल मीणा, सहायक सचिव परसराम, पंचायत सहायक अनुजा बरोड़ को अटल सेवा केन्द्र में बन्द कर बाहर ताला जड़ दिया। पता चलने पर सरपंच धूलचन्द मीणा भी आए, जिन्होंने विकास अधिकारी राकेशकुमार वर्मा से बातचीत कर ग्रामीणों को समझाया।
चार दिन में राशन वितरण की व्यवस्था करवाने एवं राशन डीलर के खिलाफ कार्रवाई के आश्वासन पर केन्द्र का ताला खोला गया। हालांकि इसके बाद भी ग्रामीणों ने सराड़ा उपखंड अधिकारी के नाम ज्ञापन दिया। उधर, एसडीओ जगदीश प्रसाद ने बताया कि राशन वितरण नहीं किए जाने की जानकारी नहीं थी। ग्रामीणों के ज्ञापन पर डीलर के खिलाफ कार्रवाई के साथ राशन वितरण की वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी।

बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़